इस हफ्ते Raw का एपिसोड काफी अच्छा हुआ शुरुआत WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर के प्रोमो से हुई। Raw का अंत विमेंस मेन इवेंट के साथ हुआ। इस शो में एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के लिए बढ़िया बिल्ड अप हुआ। कुछ सुपरस्टार्स ने वापसी की जबकि कुछ ने धमाकेदार मैच देकर Raw को सफल बनाया।It doesn't get any more V ⭐️ I ⭐️ P#WWERaw @HEELZiggler @The305MVP pic.twitter.com/w2mNGgySna— WWE Universe (@WWEUniverse) July 14, 2020Raw में डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो ने की केविन ओवेंस को मददWWEइस हफ्ते की रॉ में सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस का मैच तो हुआ लेकिन उससे पहले क्या हुआ ये जान लेते हैं। सैथ रॉलिंस ने आय फ़ॉर एन आय मैच के बारे में बात करने के लिए रिंग में आए। रॉलिंस ने बताया कि उन्होंने कभी भी रे मिस्टीरियो के लिए गलत नहीं सोचा।इसके अलावा मिस्टीरियो पर किए हमला के बारे में रॉलिंस ने बात की, तभी केविन ओवेंस और उन्होंने रॉलिंस को बुरा जबकि मास्टर ऑफ 619 को अच्छा आदमी बताया। दोनों की बहस हुई लेकिन उसके बाद दोनों का मैच शुरु हुआ।मैच की शुरुआत में ओवेंस ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच में एक समय आया जब रॉलिंस का पलड़ा भारी हो गया लेकिन डॉमिनिक और एलिस्टर ब्लैक ने ओवेंस की मदद की। मुकाबले के दौरान रॉलिंस ने ओवेंस की आँखों को नोच दिया। जिसका फायदा उठाने की कोशिश की लेकिन एलिस्टर ब्लैक, डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो के दखल के दिया और केविन ओवेंस ने स्टनर लगाकर जीत दर्ज की। रॉलिंस के लिए काफी बड़ी हार और ये कयास लगाया जा रहा है कि रॉलिंस की टीम को टक्कर देने के लिए नई टीम का आगाज हो गया है।⬅ @WWEAleister⬆️ @FightOwensFight➡️ @reymysterio & @35_DominikChoose your doom, @WWERollins. #WWERaw pic.twitter.com/i5G5qkgbUS— WWE Universe (@WWEUniverse) July 14, 2020