#2 रोमन रेंस vs ट्रिपल एच (रेसलमेनिया 32)
द अंडरटेकर का सामना करने से पहले रेसलमेनिया 32 में रेंस का सामना ट्रिपल एच से हुआ था। इस मेन इवेंट में स्टैफनी की इंटरफेरेंस भी हुई लेकिन फिर भी रेंस को जीत मिली।
इसके साथ ही वह फिर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत गए। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से शानदार था और इस लंबे मैच को दोनों स्टार्स ने पूरी तरह यादगार बनाया।
#3 रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर (रेसलमेनिया 31)
रोमन रेंस को रॉयल रंबल मैच जीतने के बाद पहली बार रेसलमेनिया में मेन इवेंट का हिस्सा बनने का मौका मिला था। इस बार उनका सामना WWE के बीस्ट ब्रॉक लैसनर से हुआ था।
इस मैच में रेंस ने लैसनर को कड़ी टक्कर दी और इस वजह से इसे काफी ज्यादा स्टार रेटिंग्स मिली थी। अंत में MITB कैश-इन की वजह से सैथ रॉलिंस भी मैच में शामिल हो गए थे और वह चैंपियनशिप जीतने में भी सफल रहे।
ये भी पढ़ें:- 3 तरीकों से WrestleMania 36 में WWE अपने फैंस को चौंका सकता है