WWE WrestleMania में रोमन रेंस के 3 सबसे शानदार मैच

रोमन रेंस ने रेसलमेनिया में दिग्गजों का सामना किया है
रोमन रेंस ने रेसलमेनिया में दिग्गजों का सामना किया है

रोमन रेंस इस समय WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक है 2012 में उन्होंने द शील्ड के साथ डेब्यू किया था और जल्द ही वह काफी प्रसिद्ध हो गए। अपने साथियों से अलग होने के बाद रोमन रेंस का करियर पूरी तरह बदल गया।

वह WWE वर्ल्ड टाइटल जीतने में सफल रहे और इसके अलावा उन्होंने कई सारे बड़े स्टार्स को हराया। रेंस ने रेसलमेनिया में अबतक बहुत सारे मैच लड़ लिए हैं और उनके कुछ मुकाबले काफी शानदार रहे हैं। उन्होंने रेसलमेनिया में कई सारे दिग्गजों का सामना किया है।

ये भी पढ़ें:- 3 बड़े सुपरस्टार्स जो WrestleMania 36 से पहले वापसी कर सकते है

रेसलमेनिया में 4 मेन इवेंट कर चुके इस स्टार ने बड़े शोज़ में कभी निराश नहीं किया है। हर साल की तरह इस बार भी वह "साल के सबसे बड़े पीपीवी" में बड़े स्टार का सामना कर रहे हैं। रेसलमेनिया में रोमन रेंस का प्रदर्शन अच्छा रहा है।

उन्होंने कुछ बढ़िया मैच दिए हैं, इसलिए हम बात करने वाले हैं रोमन रेंस के 3 सबसे अच्छे रेसलमेनिया मैचों के बारे में।

#3 रोमन रेंस vs द अंडरटेकर (रेसलमेनिया 33)

youtube-cover

रेसलमेनिया 33 के मेन इवेंट में द अंडरटेकर और रोमन रेंस के बीच नो होल्ड्स बार्ड मैच देखने को मिला था। इस मैच के लिए फैंस काफी उत्साहित थे और अंत ने सबको चौंका दिया जब द बिग डॉग को रेसलमेनिया में डेडमैन पर बड़ी जीत मिली।

इस 23 मिनट तक चले मैच में रोमन रेंस को जीत हासिल करने में काफी मुश्किलें आयी लेकिन अंत में वह टेकर को रेसलमेनिया में हराने वाले दूसरे स्टार बने। इसे रोमन रेंस सबसे बड़ी जीत कहा जा सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#2 रोमन रेंस vs ट्रिपल एच (रेसलमेनिया 32)

youtube-cover

द अंडरटेकर का सामना करने से पहले रेसलमेनिया 32 में रेंस का सामना ट्रिपल एच से हुआ था। इस मेन इवेंट में स्टैफनी की इंटरफेरेंस भी हुई लेकिन फिर भी रेंस को जीत मिली।

इसके साथ ही वह फिर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत गए। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से शानदार था और इस लंबे मैच को दोनों स्टार्स ने पूरी तरह यादगार बनाया।

#3 रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर (रेसलमेनिया 31)

youtube-cover

रोमन रेंस को रॉयल रंबल मैच जीतने के बाद पहली बार रेसलमेनिया में मेन इवेंट का हिस्सा बनने का मौका मिला था। इस बार उनका सामना WWE के बीस्ट ब्रॉक लैसनर से हुआ था।

इस मैच में रेंस ने लैसनर को कड़ी टक्कर दी और इस वजह से इसे काफी ज्यादा स्टार रेटिंग्स मिली थी। अंत में MITB कैश-इन की वजह से सैथ रॉलिंस भी मैच में शामिल हो गए थे और वह चैंपियनशिप जीतने में भी सफल रहे।

ये भी पढ़ें:- 3 तरीकों से WrestleMania 36 में WWE अपने फैंस को चौंका सकता है