3 बहुत बड़े धोखे WrestleMania 41 से पहले WWE में देखने को मिल सकते हैं

WWE WrestleMania 41 से पहले रिश्तों में दरार आना तय है (Photos: WWE.com)
WrestleMania 41 से पहले रिश्तों में दरार आना तय है (Photos: WWE.com)

Betrayals Before WrestleMania 41: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) से पहले हुए रॉ (Raw) एपिसोड में कई ऐसे पल हुए, जिसको देखकर फैंस हैरान रह गए। लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ ने बियांका ब्लेयर और नेओमी से विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली। वहीं फिन बैलर और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर का एक स्टेयरडाउन देखने को मिला। इसके चलते कई स्टोरी मजेदार हो चुकी हैं, जबकि कुछ साथी अलग हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन बहुत बड़े धोखे के बारे में बताने वाले हैं जो WWE WrestleMania 41 से पहले देखने को मिल सकते हैं।

Ad

#3 ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर की टीम WWE WrestleMania 41 से पहले टूट सकती है

Ad

WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर ने सितंबर 2023 से साथ काम करना शुरू किया है। उन्होंने WrestleMania XL में SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप जीती, जिसे बाद में WWE टैग टीम चैंपियनशिप नाम दे दिया गया था। यह बात और है कि इसको हारने के बाद से ही दोनों के बीच दूरियां दिखने लगी हैं।

इसको NXT चैंपियनशिप के लिए हुए मैच के दौरान और बिल्डअप के समय भी देखा गया था। वहीं हालिया Raw एपिसोड में भी ऑस्टिन ने जे उसो का सिग्नेचर यीट स्टेप किया था, जिसपर ग्रेसन ने नाराजगी जताई थी। अब यह संभव है कि Elimination Chamber 2025 के बाद दोनों के बीच में ब्रेकअप हो जाए। ग्रेसन अपने साथी ऑस्टिन को धोखा देकर मैच सेटअप कर सकते हैं।

#2 बियांका ब्लेयर और नेओमी की जोड़ी का ब्रेकअप WWE WrestleMania 41 से पहले हो सकता है

Ad

बियांका ब्लेयर और नेओमी हालिया Raw एपिसोड में अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ के हाथों हार बैठी थीं। इस पल के बाद दोनों Elimination Chamber मैच में नजर आएंगी। हाल में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें लिव और राकेल उस जगह नजर आई थीं, जहां एम्बुलेंस दिखाई गई थी। यह उस समय का वीडियो था जब जेड कार्गिल को हमले के बाद ले जाया जा रहा था। यह संभव है कि आने वाले समय में यह सामने आए कि नेओमी ने ही यह हमला किया था। सच्चाई सामने आने पर नेओमी, बियांका को धोखा दे सकती हैं। अगर जेड कार्गिल तब तक वापस नहीं आईं, तो इनके बीच WrestleMania 41 में एक मैच हो सकता है।

#1 फिन बैलर को डॉमिनिक मिस्टीरियो से WWE WrestleMania 41 के पहले धोखा मिल सकता है

डॉमिनिक मिस्टीरियो और फिन बैलर के बीच चीजें ठीक नहीं हैं। हालिया Raw एपिसोड में जहां डॉमिनिक ने कहा कि वह एक और मेंबर को द जजमेंट डे का हिस्सा बनाना चाहेंगे, तो वहीं फिन ने इस फैसले को नकार दिया। इसके साथ ही डॉमिनिक और फिन इस बात पर भी बहस कर रहे थे कि आखिरकार किस तरह से बैलर ने अपने Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में हार पाई थी। फिन इस बात से नाराज थे कि एजे स्टाइल्स ने वापसी के बाद डॉमिनिक को हराया है। इन सभी बातों के चलते लग रहा है कि डॉमिनिक, फिन को धोखा देकर दोस्ती तोड़ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications