3 बड़े धोखे जो WWE Fastlane 2023 में देखने को मिल सकते हैं

3 betrayals can happen fastlane 2023
3 धोखे जो Fastlane में देखने को मिल सकते हैं

WWE Fastlane: WWE Fastlane 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट का बिल्ड-अप समाप्त हो गया है। इवेंट के लिए 5 धमाकेदार मुकाबलों का ऐलान किया गया है, जिनमें से 3 में कोई ना कोई चैंपियनशिप दांव पर लगी होगी। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), इयो स्काई (Iyo Sky) और द जजमेंट डे (The Judgement Day) अपनी-अपनी चैंपियनशिप बेल्ट्स को डिफेंड करना चाहेंगे।

वहीं नॉन-टाइटल मैचों में जॉन सीना और रे मिस्टीरियो जैसे दिग्गज रेसलर्स परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे। इस बीच कुछ स्टोरीलाइंस ने ऐसा मोड लिया है, जिससे रेसलर्स बहुत जल्द अपने साथी को धोखा देते हुए नज़र आ सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 बड़े धोखों के बारे में जो WWE Fastlane 2023 में देखने को मिल सकते हैं।

#)WWE Fastlane 2023 में Rey Mysterio को Santos Escobar से धोखा मिल सकता है

WWE Fastlane 2023 में LWO vs बॉबी लैश्ले और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स 6-मैन टैग टीम मैच का ऐलान किया गया है, लेकिन अभी LWO के पास एक मेंबर की कमी है। उम्मीद की जा रही है कि कार्लिटो वापसी करते हुए बेबीफेस टीम का साथ दे सकते हैं। ये भी गौर करने वाली बात है कि पिछले हफ्ते सैंटोस इस्कोबार ने मिस्टीरियो को यूएस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था।

वो चाहे Fastlane 2023 में टीम बनाकर काम कर रहे होंगे, लेकिन पिछले हफ्ते की हार के बाद इस्कोबार के चेहरे का रंग उड़ा हुआ नज़र आ रहा था। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि इस्कोबार और मिस्टीरियो का भविष्य में एक-दूसरे का दुश्मन बनना लगभग तय है। ऐसी स्थिति में संभव है कि इस्कोबार अपने ही साथी को धोखा देकर LWO की हार का कारण बनते हुए एक दिलचस्प फिउड की नींव रख सकते हैं।

#)बेली दे सकती हैं इयो स्काई को धोखा

द डैमेज कंट्रोल काफी समय से अपने दुश्मनों की मुश्किलें बढ़ाता दिखाई दिया है, लेकिन कई बार ऐसे भी संकेत मिलते रहे हैं कि ये टीम अलग हो सकती है। इस हफ्ते SmackDown में शार्लेट फ्लेयर और ओस्का ने टीम बनाकर बेली और इयो स्काई की टीम का सामना किया।

उनके मैच में एक ऐसा लम्हा भी आया, जब शार्लेट द्वारा धक्का दिए जाने से बेली, इयो स्काई से जा टकराई थीं। इसी मौके का फायदा उठाकर द क्वीन ने बेली को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। संभव है कि WWE Fastlane में बेली, स्काई को शार्लेट फ्लेयर और ओस्का के खिलाफ जीत दर्ज करने में मदद जरूर करना चाहेंगी। वहीं स्काई द्वारा मदद स्वीकार करने से इनकार करने के चलते बेली उनपर अटैक कर सकती हैं।

#)अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में इंटरफेयर कर सकते हैं ड्रू मैकइंटायर

आपको याद दिला दें कि Payback 2023 में कोडी रोड्स ने जे उसो को Raw रोस्टर का हिस्सा बनाए जाने की पुष्टि की थी, लेकिन उसके बाद खासतौर पर ड्रू मैकइंटायर ने जे के रेड ब्रांड में आने पर आपत्ति जताई है। चूंकि कोडी रोड्स इस समय द ब्लडलाइन के पूर्व मेंबर का साथ दे रहे हैं, इसलिए वो भी मैकइंटायर की आंखों में कांटे की तरह चुभ रहे होंगे।

WWE Fastlane 2023 में कोडी रोड्स और जे उसो की टीम अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट को चैलेंज करेगी। इस मैच में बेबीफेस टीम की हार का कारण बनकर मैकइंटायर, रोड्स के साथ एक हाई-प्रोफाइल फिउड की नींव रख सकते हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications