Fastlane 2023: WWE ने फास्टलेन (Fastlane) 2023 के लिए एक और बड़े मुकाबले का ऐलान कर दिया है। बता दें, यह सिक्स-मैन टैग टीम मैच होने जा रहा है और इस मुकाबले में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) & स्ट्रीट प्रॉफिट्स (Street Profits) का लैटिनो वर्ल्ड ऑर्डर (Latino World Order) से सामना होने जा रहा है।इस मैच में LWO की तरफ से यूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो, सैंटोस इस्कोबार & ज्वाकिन वाइल्ड हिस्सा लेने वा जा रहे हैं। SmackDown के आखिरी एपिसोड में LWO की हील फैक्शन के साथ हुई झड़प के बाद इस मुकाबले को बुक किया गया। इससे एक हफ्ते पहले ब्लू ब्रांड में रे मिस्टीरियो & सैंटोस इस्कोबार ने टैग टीम मैच में स्ट्रीट प्रॉफिट्स को हराया था। बॉबी लैश्ले इस मैच में स्ट्रीट प्रॉफिट्स की हार से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। View this post on Instagram Instagram PostSmackDown के आखिरी एपिसोड में हुए यूएस चैंपियनशिप मैच के बाद स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने रे मिस्टीरियो & सैंटोस इस्कोबार पर हमला कर दिया था। इससे बॉबी लैश्ले ने गुस्सा भुलाकर स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ अपने मनमुटाव को दूर कर लिया था। यही नहीं, द अलमाइटी रिंग में स्ट्रीट प्रॉफिट्स को गले लगाते हुए भी दिखाई दिए थे। देखा जाए तो लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स Fastlane 2023 में रे मिस्टीरियो की टीम को हराकर फैक्शन के रूप में अपना डोमिनेंस स्थापित करना चाहेंगे।WWE ने Fastlane 2023 के लिए एक और टाइटल मैच का किया ऐलान View this post on Instagram Instagram PostSmackDown के आखिरी एपिसोड में WWE ने Fastlane 2023 के लिए एक टाइटल मैच का ऐलान किया। बता दें, इयो स्काई Fastlane में शार्लेट फ्लेयर और ओस्का के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना WWE विमेंस टाइटल डिफेंड करती हुई दिखाई देंगी। इयो खुद ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए तैयार नहीं हुई थीं बल्कि बेली ने उनकी तरफ से यह चैलेंज स्वीकार किया था।देखा जाए तो शार्लेट फ्लेयर और ओस्का WWE के सबसे बड़े विमेंस सुपरस्टार्स में शामिल हैं। यही कारण है कि इयो स्काई के लिए इन दो दिग्गजों के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना आसान नहीं होगा। संभव यह भी है कि स्काई को इस मुकाबले में अपनी WWE विमेंस चैंपियनशिप हारनी पड़ सकती है।