WWE Backlash: रेसलिंग फैंस को किसी भी मैच में मजा तब आता है, जब उसमें या तो दमदार रेसलर शामिल हों, या फिर उस मैच से जुड़ी हुई स्टोरी का सही तरह से बिल्डअप किया गया हो। इस मजे को तब और बल मिलता है, जब रेसलर्स अपने मैच में धमाकेदार प्रदर्शन कर दें। WWE के आने वाले शो में इन सबके होने की पूरी उम्मीद है।
WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Backlash है। कंपनी ने इसके लिए कई अच्छी स्टोरीलाइन के चलते कुछ जबरदस्त मैच बुक किए हुए हैं। इस इवेंट के दौरान कुल पांच मैच होने वाले हैं और उनमें से तीन टाइटल मुकाबलों के बारे में हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं, क्योंकि यह मैच आपको निराश नहीं करेंगे।
3- WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच: डेमियन प्रीस्ट बनाम जे उसो
जे उसो और डेमियन प्रीस्ट WWE Backlash में आमने-सामने होंगे, जहां प्रीस्ट अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को डिफेंड कर रहे होंगे। इस मैच के लिए WrestleMania XL के बाद वाले Raw में एक फैटल फोर वे नंबर वन कंटेंडर मुकाबला हुआ था। इसे जे उसो ने सीएम पंक के दखल के कारण जीता था। इस जीत के कारण वह वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को Backlash में चैलेंज करेंगे।
जे और डेमियन के हुनर को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह मैच निराश नहीं करेगा। फैंस जानते हैं कि पूर्व ब्लडलाइन मेंबर बड़े मूव्स लगाने का माद्दा रखते हैं। वहीं, द जजमेंट डे मेंबर के पास भी जबरदस्त एक्शन करने का हुनर है। ऐसे में आपको जे के किसी भी मूव का काउंटर चैंपियन डेमियन के द्वारा देखने को मिल सकता है। फैंस इस मैच के दौरान निराश नहीं होंगे।
2- WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच: कायरी सेन और ओस्का बनाम जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर
विमेंस टैग टीम चैंपियन कायरी सेन और ओस्का अपने टाइटल को Backlash में जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर के खिलाफ डिफेंड करेंगी। यह मैच बेहद खास है क्योंकि इसमें WWE की चार सबसे जबरदस्त विमेंस रेसलर्स हिस्सा लेने वाली हैं। इनके बीच में यह मैच इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह विदेशी धरती पर WWE सुपरस्टार जेड का पहला मैच है।
यह चारों WrestleMania XL में भी आमने-सामने थीं लेकिन उस समय इन दोनों ही टीम के साथ दो रेसलर और मौजूद थीं। उस समय भी इन्होंने अपने काम से फैंस को बात करने पर मजबूर किया था। इसमें दोराय नहीं कि हमें हाई फ्लाइंग के साथ कुछ जबरदस्त मैट एक्शन भी देखने को मिलेगा, जिसकी वजह से फैंस निराश नहीं होंगे। यहां देखना होगा कि ओस्का की मिस्ट किसे लगेगी।
1- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच: कोडी रोड्स बनाम एजे स्टाइल्स
अगर एजे स्टाइल्स और कोडी रोड्स के मैच के बारे में सिर्फ दो शब्दों में कहा जा सकता है। वो शब्द हैं, फिनॉमिनल नाइटमेयर। जी हां, जब दो अद्भुत स्तर के रेसलर्स अपने मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन कर चुके हों, तो आप इस चीज के ही होने की उम्मीद कर सकते हैं। यह दोनों अपने काम में फिनॉमिनल हैं और इनके बीच में एक विजेता चुनना बहुत बड़ा नाइटमेयर है।
फैंस को इसमें बेहतरीन पंचेज देखने को मिलेंगे। स्टाइल्स के मूव्स का जवाब रोड्स अपने तरीके से देंगे। कोडी जानते हैं कि यह मैच एजे के लिए कितना खास है। ऐसे में वह उन्हें इस टाइटल को जीतने के लिए कड़ी टक्कर देंगे। रोड्स के लिए यह बहुत बड़ा मौका है क्योंकि वह अपने टाइटल को जीतने के बाद पहली बार किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में डिफेंड करने वाले हैं।