3 बड़े बदलाव जो Nick Aldis को WWE SmackDown का जनरल मैनेजर बनने के बाद करने चाहिए

Ujjaval
WWE SmackDown में निक एल्डिस कई बदलाव ला सकते हैं
WWE SmackDown में निक एल्डिस कई बदलाव ला सकते हैं

Nick Aldis: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में बहुत बड़ा ऐलान किया गया। ट्रिपल एच (Triple H) ने एडम पीयर्स (Adam Pearce) को रॉ (Raw) का जनरल मैनेजर बनाया। वो SmackDown के जनरल मैनेजर के रूप में निक एल्डिस (Nick Aldis) को लेकर आए। निक ने इसी के साथ WWE में डेब्यू किया।

निक एल्डिस ने आते ही केविन ओवेंस को SmackDown का हिस्सा बनाया। इसके अलावा उन्होंने शार्लेट फ्लेयर को विमेंस टाइटल मैच दिया। अब निक को ब्रांड से जुड़े कुछ बदलाव भी करने चाहिए। इस आर्टिकल में हम 3 बदलावों के बारे में बात करेंगे, जो निक एल्डिस को जनरल मैनेजर बनने के बाद SmackDown में करने चाहिए।

3- WWE SmackDown में Nick Aldis को Raw सुपरस्टार्स की एंट्री पूरी तरह बंद कर देनी चाहिए

कुछ महीनों पहले Draft देखने को मिला था। इसके बाद से उम्मीद थी कि Raw और SmackDown के सुपरस्टार्स अपने ब्रांड में ही नज़र आएंगे। ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। लगातार सुपरस्टार्स एक से दूसरे ब्रांड में जाते हुए दिख रहे हैं। इससे ब्रांड स्प्लिट का महत्व खत्म हो रहा है।

अब निक एल्डिस एक बड़ा फैसला ले सकते हैं। वो अपने ब्रांड में Raw सुपरस्टार्स की एंट्री पूरी तरह से बंद कर सकते हैं। इसके अलावा वो SmackDown के सुपरस्टार्स को भी Raw में जाने से रोक सकते हैं। निक एल्डिस का बतौर जनरल मैनेजर यह फैसला फैंस को बहुत हद तक पसंद आएगा। यह चीज़ दोनों ही शोज़ के लिए अच्छी रहेगी। अभी दोनों ब्रांड्स के पास ऐसे स्टार्स हैं, जो अपने-अपने शोज़ का भार संभाल सकते हैं।

2- मिड कार्ड टाइटल को ज्यादा डिफेंड करने के लिए बुक करना चाहिए

WWE Raw में गुंथर समय-समय पर अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को दांव पर लगाते हैं। रे मिस्टीरियो SmackDown ब्रांड का हिस्सा हैं और वो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं। इसके बावजूद भी मिस्टीरियो अपने टाइटल को कम मौकों पर डिफेंड करते हैं। रोमन रेंस पहले ही पार्ट-टाइम शेड्यूल के कारण SmackDown में कम नज़र आते हैं।

निक एल्डिस इस चीज़ को ध्यान रखते हुए बड़ा फैसला ले सकते हैं और वो यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल को ज्यादा बार डिफेंड करने के लिए बुक कर सकते हैं। चैंपियनशिप मैचों से फैंस की रुचि बढ़ती है और WWE को व्यूअरशिप के मामले में भी फायदा होता है। इस तरीके से व्यूअरशिप के साथ ही मिड कार्ड टाइटल का भी कद बढ़ेगा।

1- SmackDown के लिए नई टैग टीम चैंपियनशिप लेकर आएं

निक एल्डिस Raw के स्टार्स को SmackDown में आने से रोकते हैं, तो फिर ब्लू ब्रांड के पास कोई टैग टीम चैंपियंस नहीं रहेंगे। ऐसे में निक एल्डिस नई चैंपियनशिप को इंट्रोड्यूस कर सकते हैं। अभी जे उसो और कोडी रोड्स के पास अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप है। वो Raw ब्रांड का हिस्सा हैं।

वो इन टाइटल्स के कारण SmackDown में भी जा सकते हैं। ऐसे में निक एल्डिस इस चीज़ को पूरी तरह बंद करने के लिए एडम पीयर्स के साथ मिलकर अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप को Raw के लिए एक्सक्लूसिव बना सकते हैं और अपने ब्लू ब्रांड के लिए नए टैग टीम टाइटल्स को ला सकते हैं। यह एक अच्छा फैसला होगा क्योंकि इससे SmackDown में मौजूद टीमों को लगातार चैंपियनशिप मैचों में नज़र आने का मौका मिलेगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now