Big Decision Triple H Can Take: WWE WrestleMania 41 अब धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है। कुछ ही समय बाद Elimination Chamber भी होने वाला है। मेनिया को लेकर फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। अभी तक दो बड़े मुकाबलों का ऐलान किया जा चुका है। मौजूदा समय में WWE में कई रोमांचक चीजें चल रही हैं। द रॉक (The Rock), जॉन सीना और सीएम पंक जैसे रेसलर्स अपना जलवा बिखेर रहे हैं। आने वाले हफ्तों में कुछ हैरान कर देने वाले पल भी फैंस को देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन बड़े फैसलों की बात करेंगे जो WrestleMania 41 से पहले Triple H लेकर सभी को चौंका सकते हैं।
#3 WWE WrestleMania 41 से पहले Elimination Chamber में मिल सकता है सरप्राइज
Elimination Chamber में होने वाले मेंस चैंबर मैच के ऊपर सभी की नज़रें टिकी हैं। जॉन सीना, लोगन पॉल, ड्रू मैकइंटायर, सैथ रॉलिंस, सीएम पंक और डेमियन प्रीस्ट धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
सीना और पंक को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। फैंस भी इन दोनों में से किसी एक की ही जीत चाहते हैं। हालांकि, ट्रिपल एच अपनी बुकिंग से सभी को चौंंका सकता हैं। हो सकता है कि पंक और सीना के अलावा कोई और ही मुकाबले का विजेता बन जाए। आप सभी जानते हैं कि WWE में कोई भी संभावना बन सकती है।
#2 WWE WrestleMania 41 में कोडी रोड्स का ट्रिपल थ्रेट मैच बुक कर सकते हैं ट्रिपल एच
आगामी मेंस चैंबर मैच में जो सुपरस्टार जीत हासिल करेगा वो WrestleMania 41 में कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश करेगा। फैंस कोडी के सिंगल्स मैच की उम्मीद मेनिया में लगा रहे हैं।
ट्रिपल एच द्वारा कोडी को ट्रिपल थ्रेट मैच में भी बुक किया जा सकता है। कोडी की कहानी मौजूदा समय में द रॉक के साथ भी चल रही है। रोमन रेंस को लेकर भी चीजें अभी तक क्लियर नहीं हुई हैं। आगे जाकर कोई भी मौका बन सकता है। द गेम बड़ा कदम उठाकर सभी को हैरान कर सकते हैं।
#1 WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच सिंगल्स मैच बुक किया जा सकता है
पिछले महीने की शुरुआत में हुए मेंस रॉयल रंबल मैच में सीएम पंक ने रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को साथ में एलिमिनेट किया था। इसके बाद रिंग के बाहर रॉलिंस ने रोमन की हालत खराब की। उनका पंक के साथ भी ब्रॉल हुआ।
इसके बाद से कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि WrestleMania 41 में रोमन, सैथ और पंक के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हो सकता है। इसकी संभावनाएं बहुत ज्यादा नज़र आ रही हैं। हालांकि, ट्रिपल एच इस बुकिंग को ना कर सभी को चौंका सकते हैं। हो सकता है कि वो रोमन और रॉलिंस के बीच सिंगल्स मैच बुक कर दें।