John Cena Favorite to Win: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) प्रीमियम लाइव इवेंट के आयोजन में अब कुछ ही घंटे बचे हुए हैं। इस शो मेंस Elimination Chamber मैच पर फैंस की नज़र टिकी हुई है। इस मुकाबले में जॉन सीना (John Cena), सीएम पंक, ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल, डेमियन प्रीस्ट और सैथ रॉलिंस नज़र आने वाले हैं। अब मैच का नतीजा लीक हुआ है और WWE दिग्गज जॉन सीना की जीत के चांस सबसे ज्यादा नज़र आ रहे हैं।
BetOnline के अनुसार मेंस Elimination Chamber मैच में जॉन सीना जीत के लिए -375 अंक के साथ सबसे फेवरेट माने जा रहे हैं। ड्रू मैकइंटायर +210 और सीएम पंक +300 अंक के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। बेटिंग ऑड्स के अनुसार सैथ रॉलिंस, डेमियन प्रीस्ट और लोगन पॉल के चांस सबसे ज्यादा कम हैं। बता दें कि सैथ रॉलिंस +5000 ऑड्स के साथ जीत के लिए चौथे स्थान पर हैं। लोगन पॉल +6600 अंक के साथ पांचवें, वहीं डेमियन प्रीस्ट इस मामले में सबसे ज्यादा नीचे हैं।
बता दें कि मेंस Elimination Chamber मैच के विजेता को WrestleMania में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका मिलने वाला है। मेंस Royal Rumble विजेता जे उसो ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को WrestleMania 41 में विरोधी के रूप में चुना। इसी वजह से मेंस Elimination Chamber का विजेता अब अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से लड़ते हुए नज़र आएगा। देखना होगा कि फैंस को जॉन सीना vs कोडी रोड्स मैच देखने को मिलता है, या नहीं।
Elimination Chamber मैच जीतने पर WWE में John Cena रच पाएंगे इतिहास
काफी सालों से WWE में Elimination Chamber जैसे खतरनाक मैच का आयोजन देखने को मिल रहा है। कई सारे दिग्गजों ने इस मुकाबले हिस्सा लिया हुआ है। ट्रिपल एच अब तक सबसे ज्यादा 4 बार Elimination Chamber मैच जीत चुके हैं। दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से जॉन सीना और डेनियल ब्रायन मौजूद हैं, जो 3-3 बार जीत हासिल कर चुके हैं। जॉन सीना अपने आखिरी Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनेंगे। अगर वो जीत जाते हैं, तो वो इतिहास रचते हुए ट्रिपल एच की बराबरी करके सबसे ज्यादा चैंबर मुकाबले जीतने के मामले में पहले नंबर पर आ जाएंगे।