अपोलो क्रूज़ डिफेंड करे WWE यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल
WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन अपोलो क्रूज़ को एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में MVP के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि MVP केवल लैश्ले और क्रूज़ के बीच एक बड़े मुकाबले को तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं।
लैश्ले के दखल से मैच डिसक्वालिफ़िकेशन के रूप में समाप्त हो सकेगा। डिसक्वालिफ़िकेशन से इस मैच का समाप्त होना इसलिए जरूरी है क्योंकि WWE संभव ही समरस्लैम के बड़े मैच से पहले दोनों सुपरस्टार्स को ताकतवर दिखाना चाहेगी।
ये भी पढ़ें: WWE में कभी काम नहीं करेंगे ये 6 सुपरस्टार्स
वायट स्वाम्प फाइट में किसी को क्लीन तरीके से हार ना मिले
WWE मनी इन द बैंक 2020 के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट नॉन-टाइटल मैच में एक बार फिर आमने-सामने आ रहे हैं। हालांकि मैच में जिस तरह की शर्त रखी गई है उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वायट को इस मैच में आसान जीत मिलने वाली है।
लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार रोमन रेंस अभी भी वापसी के इच्छुक नहीं हैं। ये इस बात के संकेत है कि समरस्लैम में स्ट्रोमैन और द फीन्ड का मैच होने वाला है। वहीं एक्सट्रीम रूल्स में कोई टाइटल भी दांव पर नहीं लगा है, इसलिए किसी की भी हार संभव है। लेकिन समरस्लैम के बड़े मैच से पहले WWE को ये जरूर सुनिश्चित करना होगा कि इनमें से किसी को भी क्लीन तरीके से हार ना मिले।