Great Matches Can Happen Saturday Night's Main Event: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) का समापन हो गया है और अब दो हफ्तों में अगले इवेंट का आयोजन किया जाने वाला है। फैंस को सैटरडे नाईट्स मेन इवेंट (Saturday Night's Main Event) की वापसी देखने को मिलेगी। पहले यह शो WWE का अहम हिस्सा था लेकिन इसे फिर बंद कर दिया गया था। अब यह वापस आ रहा है और 14 दिसंबर 2024 को इसका आयोजन होगा। कंपनी द्वारा शो के लिए कुछ अच्छे मैच बुक किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 धमाकेदार मैचों के बारे में बात करेंगे, जो Saturday Night's Main Event में देखने को मिल सकते हैं।
3- WWE Saturday Night's Main Event में लिव मॉर्गन और इयो स्काई की हो सकती है भिड़ंत
लिव मॉर्गन के पास इस समय विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप है और उनका रन काफी अच्छा रहा है। कुछ हफ्तों पहले WWE ने Raw में एक विमेंस बैटल रॉयल मैच रखा था। इसके विजेता को विमेंस वर्ल्ड टाइटल के लिए मैच मिलता। उस मुकाबले में इयो स्काई ने जीत दर्ज की थी और इसी कारण से उनके पास अब टाइटल के लिए चैलेंज करने का मौका है।
Survivor Series में विमेंस WarGames मैच की स्टोरी के कारण यह टाइटल मुकाबला अब तक नहीं हो पाया था। हालांकि, अब स्काई और लिव की स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है। वैसे भी उन्हें अगले Raw में एक टैग टीम मैच में आमने-सामने बुक किया गया है। यहां से स्काई और लिव के बीच चैंपियनशिप मैच बुक किया जा सकता है। Saturday Night's Main Event करीब है और इसी वजह से वहां मुकाबला होना सही रहेगा।
2- WWE Saturday Night's Main Event में गुंथर ट्रिपल थ्रेट मैच में चैंपियनशिप दांव पर लगा सकते हैं
गुंथर के पास वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप है और Survivor Series में उन्होंने डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ इसे सफलतापूर्वक रिटेन किया। मैच में फिन बैलर ने दखल देकर डेमियन पर हमला किया था और इसी का फायदा गुंथर को मिला। हालांकि, मैच के दौरान गुंथर ने रिंगसाइड पर फिन बैलर पर बिग बूट लगा दिया था। यह काफी ज्यादा अजीब चीज थी। गुंथर का फिन पर हमला करने का कोई मतलब नहीं था क्योंकि उन्होंने ही रिंग जनरल की जीत की राह आसान कर दी थी।
फैंस ने इसके बाद से ही कयास लगाने शुरू कर दिए कि WWE ने शायद गुंथर, डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच प्लान किया है। इस कारण Survivor Series में वो एंगल देखने को मिला। Raw के आने वाले एपिसोड में प्रीस्ट, बैलर और गुंथर के बीच दुश्मनी देखने को मिल सकती है और उनका यहां से Saturday Night's Main Event के लिए मैच ऑफिशियल किया जा सकता है।
1- WWE दिग्गज रोमन रेंस और जेकब फाटू के बीच हो सकता है मैच
WWE Survivor Series WarGames 2024 में रोमन रेंस की टीम ने सोलो सिकोआ के फैक्शन को हरा दिया। रोमन वापसी के बाद से सिर्फ टैग टीम मैचों में नज़र आए हैं और फैंस उन्हें वन ऑन वन मैच में देखना चाहेंगे। रोमन रेंस की नज़र अब ट्राइबल चीफ पद और उला फाला को वापस लेने पर होगी। इसी वजह सह सोलो सिकोआ को आने वाले SmackDown के एपिसोड में मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं।
रोमन रेंस ने पहले भी सोलो को मुकाबले के लिए चुनौती दी थी। उस समय सिकोआ ने मना कर दिया था लेकिन अब वो असली ट्राइबल चीफ के हाथों पिन हो चुके हैं। इसी चीज को आधार बनाकर रोमन चैलेंज कर सकते हैं। हालांकि, सोलो सिकोआ सीधा उनसे लड़ने से इंकार कर सकते हैं और वो पहले रेंस को उनके इन्फोर्सर जेकब फाटू से निपटने के लिए बुक कर सकते हैं। वैसे रोमन और जेकब के बीच मैच टीज़ किया जा चुका है। ऐसे में रोमन vs सोलो के पहले रोमन vs जेकब देखने को मिल सकता है।