3 धमाकेदार मैच जिन्हें बुक करके WWE अपने Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट को यादगार बना सकता है

Ujjaval
WWE अपने Bad Blood को खास बनाना चाहेगा (Photo: WWE.com)
WWE अपने Bad Blood को खास बनाना चाहेगा (Photo: WWE.com)

Matches WWE Can Book to Make Bad Blood Memorable: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट बैड ब्लड (Bad Blood) है। यह शो काफी चर्चा का विषय रहा है क्योंकि सालों बाद WWE यह इवेंट वापस लेकर आया है। WWE जरूर इसे यादगार बनाने की कोशिश करेगा। इसके लिए उन्हें कुछ बड़े मैच बुक करने होंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 धमाकेदार मैच के बारे में बात करेंगे, जिन्हें बुक करके WWE अपने Bad Blood इवेंट को यादगार बना सकता है।

3- CM Punk और Drew Mcintyre के बीच WWE को Bad Blood में Hell in a Cell मैच बुक करना चाहिए

सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच दुश्मनी काफी जबरदस्त रही है। इसमें कोई चैंपियनशिप दांव पर नहीं लगी हुई है लेकिन फिर भी यह फैंस के बीच चर्चा का विषय है। पंक और मैकइंटायर के बीच अभी तक दो मैच देखने को मिल चुके हैं। SummerSlam 2024 में हुए मुकाबले में सीएम पंक को ड्रू मैकइंटायर ने हरा दिया। Bash in Berlin में उनके बीच फिर मैच हुआ और यहां पंक ने जीत दर्ज की

सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर ने स्टोरीलाइन के दौरान एक-एक मैच जीता हुआ है। उनके बीच दुश्मनी में किसका पलड़ा भारी है, यहचीज़ क्लियर नहीं हुई है। इसी वजह से तीसरा मैच होना जरूर बनता है। इसके लिए Bad Blood अच्छा इवेंट रह सकता है। पंक और मैकइंटायर की दुश्मनी ब्रूटल रही है और वो एक-दूसरे की हालत खराब करना चाहते हैं। इसी वजह से दोनों के बीच साधारण मैच बुक करने का कोई अर्थ नहीं होगा। WWE उन्हें इसी वजह से Hell in a Cell जैसी खतरनाक शर्त वाले मैच में बुक कर सकता है।

2- Damian Priest और Finn Balor के बीच WWE Bad Blood में होना चाहिए स्ट्रीट फाइट मैच

डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर के बीच काफी बड़ा इतिहास रहा है। SummerSlam में बैलर ने प्रीस्ट को धोखा दिया और उनके कारण ही आर्चर को इन्फेमी के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रन का अंत हो गया। प्रीस्ट इस चीज़ का बदला लेना चाहेंगे और इसके लिए Bad Blood अच्छा विकल्प रह सकता है। डेमियन और फिन दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए गुस्सा भरा हुआ है और यह साधारण तरीके से खत्म नहीं होगा।

इसी वजह से WWE को एक नॉर्मल मैच बुक करने के बजाय स्ट्रीट फाइट शर्त के साथ मुकाबला तय करना चाहिए। ऐसा करने से फैंस बहुत हद तक उत्साहित हो जाएंगे। इस मैच को बुक करने की अच्छी बात यह है कि जजमेंट डे से जुड़ी स्टोरीलाइन में मौजूद सभी स्टार्स मैच में किसी तरह से हिस्सा ले सकते हैं। इसी वजह से WWE को इन दोनों पूर्व साथियों के बीच मैच जरूर बुक करना चाहिए। इससे शो यादगार बन सकता है।

1- WWE Bad Blood में Roman Reigns और Solo Sikoa के बीच मैच बुक करना सही विकल्प होगा

रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के बीच फैंस एक मैच देखने का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। सोलो ने WrestleMania XL के बाद रोमन की गैरमौजूदगी में ब्लडलाइन पर कब्जा कर लिया और नए सदस्यों को इसमें जोड़ लिया। इसके बाद वो खुद ट्राइबल चीफ बन गए और यह देखना एकदम हैरान करने वाला था। रोमन ने वापसी के बाद अपना स्पॉट वापस लेने का प्रयास किया है और लग रहा है कि उन्हें ट्राइबल चीफ पद के लिए सोलो से लड़ना होगा।

Bad Blood उनके मैच के लिए अच्छा विकल्प रहेगा। यह ब्लडलाइन की थीम पर पूरी तरह से सूट करेगा क्योंकि एक ही परिवार के सदस्य आपस में ट्राइबल चीफ पद के लिए लड़ रहे होंगे। रोमन रेंस अभी ब्रेक पर हैं लेकिन आने वाले कुछ हफ्तों में उन्हें वापसी करनी चाहिए और सोलो को एक मैच के लिए चैलेंज करना चाहिए। दोनों के बीच ट्राइबल कॉम्बैट मैच देखने को मिल सकता है। इस तरह के शर्त वाले मैच अमूमन फैंस द्वारा बहुत पसंद किए जाते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now