WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी की गिनती स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के सबसे दिलचस्प इवेंट्स में की जाती है। WWE का साल का पहला इवेंट होना भी इसे सबसे धमाकेदार इवेंट्स में से एक बनाता है, वहीं दिलचस्प शोज़ के मामले में Royal Rumble मैचों की बराबरी करना बहुत मुश्किल है।Royal Rumble 2021 में भी शुरू से लेकर अंत तक कई धमाकेदार और यारगार मैच देखने को मिले। शो में केवल एक टाइटल चेंज आया, वो भी किक ऑफ शो के दौरान हुए WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में। जिसमें नाया जैक्स(Nia Jax)-शायना बैज़लर(Shayna Baszler) की टीम असुका(Asuka)-शार्लेट(Charlotte) को हराकर नई विमेंस टैग टीम चैंपियन बन गई हैं।ये भी पढ़ें: ऐज द्वारा 11 साल बाद Royal Rumble जीतने से फैंस हुए गदगदऐज(Edge) और बियांका ब्लेयर(Bianca Belair) ने क्रमशः मेंस और विमेंस Royal Rumble मैचों में जीत दर्ज कर Wrestlemania 37 के लिए चैंपियनशिप मैचों में जगह बनाई। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम इस आर्टिकल में आपको Royal Rumble 2021 में हुई WWE से 3 सबसे बड़ी गलतियों के बारे में बताएंगे।ये भी पढ़ें: Royal Rumble में रोमन रेंस ने अधमरी हालत में जीता यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैचWWE Royal Rumble 2021 में द फीन्ड का नजर नहीं आनाDear Randy,It’s all a ⭕️ One ending was just another beginning The Angel with the burnt wings is waving you on home. You can’t kill it#WWETLC pic.twitter.com/ZhuhMT7w1h— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) December 17, 2020पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट(द फीन्ड) TLC 2020 के बाद से ही WWE टीवी पर नजर नहीं आए हैं, जहां रैंडी ऑर्टन ने उनकी बॉडी को आग के हवाले कर दिया था। तभी से फीन्ड की पार्टनर एलेक्सा ब्लिस ने स्टोरीलाइन का भार अपने कंधों पर संभाले रखा और ऑर्टन के लिए बड़ी मुसीबत भी बनी रही हैं।उम्मीद की जा रही थी कि वायट अपना बदला पूरा करने के लिए साल 2021 के WWE के पहले बड़े इवेंट में वापसी कर सकते हैं। अब इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है कि द वाइपर अब फीन्ड के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा बने भी रहेंगे या नहीं।#UniversalTitle or #WWETitle at #WrestleMania? It's all up to the 2021 #RoyalRumble Match winner, @EdgeRatedR! pic.twitter.com/ISQlL1iGJR— WWE WrestleMania (@WrestleMania) February 1, 2021जिस तरह से ऐज WWE Royal Rumble 2021 के अंत में रैंडी ऑर्टन को हराकर के विजेता बने, उससे उम्मीद बढ़ गई है कि अगले पीपीवी यानी Elimination Chamber 2021 में रैंडी ऑर्ट vs ऐज मैच देखने को मिल सकता है। वहीं द फीन्ड को भी इस स्टोरीलाइन से दूर किया जा सकता है।ये भी पढ़ें: बियांका ब्लेयर के WWE विमेंस Royal Rumble मैच जीतने के बाद भावुक हुए फैंसWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।