3 बहुत बड़ी गलतियां जो WWE ने इस साल Royal Rumble मैच में की हैं

WWE Royal Rumble 2021
WWE Royal Rumble 2021

WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी की गिनती स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के सबसे दिलचस्प इवेंट्स में की जाती है। WWE का साल का पहला इवेंट होना भी इसे सबसे धमाकेदार इवेंट्स में से एक बनाता है, वहीं दिलचस्प शोज़ के मामले में Royal Rumble मैचों की बराबरी करना बहुत मुश्किल है।

Royal Rumble 2021 में भी शुरू से लेकर अंत तक कई धमाकेदार और यारगार मैच देखने को मिले। शो में केवल एक टाइटल चेंज आया, वो भी किक ऑफ शो के दौरान हुए WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में। जिसमें नाया जैक्स(Nia Jax)-शायना बैज़लर(Shayna Baszler) की टीम असुका(Asuka)-शार्लेट(Charlotte) को हराकर नई विमेंस टैग टीम चैंपियन बन गई हैं।

ये भी पढ़ें: ऐज द्वारा 11 साल बाद Royal Rumble जीतने से फैंस हुए गदगद

ऐज(Edge) और बियांका ब्लेयर(Bianca Belair) ने क्रमशः मेंस और विमेंस Royal Rumble मैचों में जीत दर्ज कर Wrestlemania 37 के लिए चैंपियनशिप मैचों में जगह बनाई। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम इस आर्टिकल में आपको Royal Rumble 2021 में हुई WWE से 3 सबसे बड़ी गलतियों के बारे में बताएंगे।

ये भी पढ़ें: Royal Rumble में रोमन रेंस ने अधमरी हालत में जीता यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच

WWE Royal Rumble 2021 में द फीन्ड का नजर नहीं आना

पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट(द फीन्ड) TLC 2020 के बाद से ही WWE टीवी पर नजर नहीं आए हैं, जहां रैंडी ऑर्टन ने उनकी बॉडी को आग के हवाले कर दिया था। तभी से फीन्ड की पार्टनर एलेक्सा ब्लिस ने स्टोरीलाइन का भार अपने कंधों पर संभाले रखा और ऑर्टन के लिए बड़ी मुसीबत भी बनी रही हैं।

उम्मीद की जा रही थी कि वायट अपना बदला पूरा करने के लिए साल 2021 के WWE के पहले बड़े इवेंट में वापसी कर सकते हैं। अब इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है कि द वाइपर अब फीन्ड के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा बने भी रहेंगे या नहीं।

जिस तरह से ऐज WWE Royal Rumble 2021 के अंत में रैंडी ऑर्टन को हराकर के विजेता बने, उससे उम्मीद बढ़ गई है कि अगले पीपीवी यानी Elimination Chamber 2021 में रैंडी ऑर्ट vs ऐज मैच देखने को मिल सकता है। वहीं द फीन्ड को भी इस स्टोरीलाइन से दूर किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: बियांका ब्लेयर के WWE विमेंस Royal Rumble मैच जीतने के बाद भावुक हुए फैंस

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

एलेक्सा ब्लिस का बहुत जल्दी एलिमिनेट हो जाना

कुछ हफ्ते पहले तक विमेंस Royal Rumble मैच के लिए बियांका ब्लेयर के अलावा एलेक्सा ब्लिस को भी जीत की प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा था। बियांका ने तो जीत दर्ज की, लेकिन ब्लिस के लिए ये मैच किसी भी दृष्टि से अच्छा नहीं रहा।

उन्होंने नंबर-27 पर एंट्री ली, अक्सर इस स्थान पर एंट्री लेने वाले सुपरस्टार्स का प्रदर्शन यादगार ही रहता है लेकिन एलेक्सा ऐसा नहीं कर पाईं। मैच में वो एक भी सुपरस्टार को एलिमिनेट नहीं कर पाईं और कुछ ही समय रिंग में बिताने के बाद रिया रिप्ली के हाथों एलिमिनेट हुई।

बड़े सुपरस्टार की एंट्री का ऐलान करके भी मैच में शामिल न करना

ऐसा बहुत कम मौकों पर देखा गया है जब WWE Royal Rumble मैच के लिए किसी सुपरस्टार की एंट्री का ऐलान पहले ही कर दिया गया हो, लेकिन मैच के दिन उसकी एंट्री ही देखने को ना मिली हो। WWE Royal Rumble 2021 में जे उसो के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।

मैच के लिए उनकी एंट्री का ऐलान पहले ही कर दिया गया था, लेकिन अंत तक भी वो दूर-दूर तक नजर नहीं आए। उनके जरिए रोमन रेंस को भी किसी तरह Royal Rumble मैच के किसी एंगल से जोड़ा जा सकता था, जो संभव ही मैच को धमाकेदार और यादगार बना सकता था।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications