3 बहुत बड़ी गलतियां जो WWE में Jacob Fatu को लेकर Triple H ने साल 2025 में अभी तक की हैं

WWE
फेमस स्टार के साथ की गई गलतियों पर एक नज़र (Photo: WWE.com)

Mistakes Regarding Jacon Fatu: जेकब फाटू (Jacon Fatu) ने WWE में पिछले साल जून में डेब्यू किया था। उन्होंने आते ही बड़े स्टार्स के ऊपर अटैक किया और अपनी ताकत दिखाई। उनकी वजह से सोलो सिकोआ और नई ब्लडलाइन को भी मजबूती मिली। अच्छी बात ये है कि कंपनी ने उनकी बुकिंग भी बढ़िया अंदाज में की। साल 2025 में अभी तक फाटू को कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई है। अगर वो अच्छी स्टोरीलाइन का हिस्सा होते तो शायद ऐसा नहीं हो पाता। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे जो WWE में फाटू को लेकर ट्रिपल एच ने साल 2025 में अभी तक की हैं।

Ad

#3 WWE रिंग में जेकब फाटू के साथ ब्रॉन स्ट्रोमैन की राइवलरी जारी ना रखना

Ad

25 जनवरी को हुए Saturday Night's Main Event में जेकब फाटू और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच हुआ था। वहां पर फाटू ने स्ट्रोमैन का बहुत बुरा हाल कर दिया था। खून से लहूलुहान वो हो गए थे। मुकाबला भी नो कॉन्टेस्ट के जरिए खत्म हुआ।

कंपनी ने इसके बाद दोनों की राइवलरी को जारी नहीं रखा है। फाटू को तगड़ा मोमेंटम मिला था। इसके बाद उनका एक और सिंगल्स मैच ब्रॉन के साथ होता तो मजा आता। ट्रिपल एच द्वारा ये काम नहीं किया गया। दोनों की राइवलरी को मौजूदा समय में अधर में लटका दिया गया है। ये एक बहुत बड़ी गलती WWE में जेकब को लेकर की गई है।

#2 WWE Elimination Chamber 2025 का हिस्सा ना बनाना

Ad

Elimination Chamber का आयोजन 1 मार्च को होने वाला है। वहां पर होने वाले मेंस चैंबर मैच का हिस्सा जेकब फाटू नहीं हैं। SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन, डेमियन प्रीस्ट और जेकब फाटू के बीच Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच हुआ था। मुकाबले में फाटू को हार का सामना करना पड़ा था।

ट्रिपल एच ने चैंबर मैच में जेकब फाटू को जरूर शामिल करना चाहिए था। वहां पर वो तगड़ा प्रदर्शन कर अपना दबदबा कायम कर सकते थे। इसके बाद उन्हें बड़ा पुश भी दिया जा सकता था, जिसके वो मौजूदा समय में पूरे हकदार हैं।

#1 WWE Royal Rumble 2025 में नहीं दिखा जेकब फाटू का जलवा

Ad

1 फरवरी को Royal Rumble इवेंट में हुए मेंस रॉयल रंबल मैच में जेकब फाटू ने भी एंट्री की। मुकाबले से पहले कहा जा रहा था कि वो इस बड़े मुकाबले में खूब तबाही मचाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैच में ज्यादा धमाल वो नहीं मचा पाए और अंत में आसानी से एलिमिनेट भी हो गए।

ट्रिपल एच द्वारा अगर रंबल मैच में उनकी बुकिंग तगड़े अंदाज में की जाती तो बहुत फायदा होता। वहां से आगे के लिए कुछ मजेदार कहानियां भी निकलकर सामने आतीं। ये बहुत गलती कंपनी द्वारा उन्हें लेकर की गई।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications