Mistakes Made Regarding Elimination Chamber: WWE Elimination Chamber 2025 के आयोजन में अब कुछ ही दिन बचे हैं। कंपनी द्वारा बड़े मुकाबलों का ऐलान कर दिया गया है। मेंस और विमेंस चैंबर मैच में इस बार बवाल मचने वाला है। जॉन सीना (John Cena) और सीएम पंक धमाल दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। चीजें अभी तक कुछ हद तक सही रही हैं लेकिन कहीं पर WWE द्वारा बड़ी गलती भी हुई है। इनसे आगे जाकर ट्रिपल एच और उनकी टीम की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे जो WWE ने Elimination Chamber 2025 को लेकर की हैं।
#3 WWE ने Elimination Chamber 2025 के लिए रोमन रेंस जैसे बड़े स्टार्स को बुक नहीं किया
अब तो रोमन रेंस के बिना WWE में होने वाली चीजें अधूरी लगती हैं। Elimination Chamber में उनका जलवा देखने को नहीं मिलेगा। कंपनी ने उन्हें इस प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए बुक करना चाहिए था। चैंबर मैच का हिस्सा वो बन सकते थे।
रोमन ही नहीं बल्कि जे उसो, गुंथर, रिया रिप्ली, एजे स्टाइल्स और सोलो सिकोआ जैसे बड़े स्टार्स को भी मौका नहीं दिया गया है। कंपनी को अपने इस कदम से आगे जाकर बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।
#2 जेकब फाटू को WWE Elimination Chamber 2025 का हिस्सा ना बनाना
जेकब फाटू को कंपनी ने मेंस चैंबर मैच में जरूर शामिल करना चाहिए था। मौजूदा समय में फाटू बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। बड़े मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन कर वो अपना दबदबा कायम कर सकते थे। इतना ही नहीं उनका मोमेंटम भी फिर अलग लेवल पर शिफ्ट हो सकता था।
वैसे पहले सभी को उम्मीद थी कि फाटू को मुकाबले का हिस्सा पक्का बनाया जाएगा लेकिन कंपनी किसी अन्य प्लान के साथ आगे बढ़ गई। WWE के इस गलत कदम से आगे बड़ी दिक्कतें आ सकती हैं। फाटू को लेकर फैंस का उत्साह भी कम होने की उम्मीद है।
#1 WWE Elimination Chamber 2025 में कोई भी वर्ल्ड टाइटल डिफेंड नहीं किया जा रहा है
गुंथर और कोडी रोड्स अपने टाइटल को Elimination Chamber 2025 में डिफेंड नहीं कर रहे हैं। ये कहीं ना कहीं बहुत ही बड़ी गलती WWE द्वारा की गई है। इतने बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में इनका चैंपियनशिप मैच ना होना शर्म की बात है।
द रॉक के साथ सैगमेंट कोडी रोड्स का तय किया गया है। अगर उनका मुकाबला होता तो सभी को अच्छा लगता। गुंथर का मैच भी कंपनी को बुक करना चाहिए था। बड़ी जीत के साथ वो WrestleMania 41 के लिए बड़ा मोमेंटम प्राप्त कर सकते थे।