WWE Raw Big Mistakes (10 March 2025): WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते बहुत बढ़िया रहा। शुरुआत में जे उसो और ग्रेसन वॉलर का मैच हुआ। वहीं मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और सीएम पंक की स्टील केज मैच में टक्कर हुई, जिसमें रोमन रेंस (Roman Reigns) ने धमाकेदार वापसी कर सभी का दिल जीत लिया। रेंस ने रॉलिंस और पंक का बुरा हाल कर अपना बदला लिया। कंपनी ने शो को अच्छा बनाने की पूरी कोशिश की है। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन गलतियों के बारे में बात करेंगे जो WWE ने रेड ब्रांड में करके फैंस को बहुत ज्यादा निराश किया।
#3 WWE Raw में कोडी रोड्स का प्रोमो
पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में कोडी रोड्स ने जॉन सीना के हील टर्न को लेकर अपनी बात रखी थी। उन्होंने दिग्गज को चेतावनी दी। Raw के शो में भी कोडी ने सीना को धमकी दी। एक तरह से कहा जाए तो सबकुछ रिपीट लग रहा था। एक साधारण प्रोमो देकर वो चले गए। ऐसा नहीं होना चाहिए था।
कोडी ने अपने प्रोमो में कोई उत्साहित करने वाली बात नहीं बोली। ये बहुत बड़ी गलती कंपनी द्वारा देखने को मिली। रोड्स अगर चौंकाने वाली प्रतिक्रियाएं देते तो फिर आगे के लिए मामला और सही हो जाता। WWE को इस चीज पर सख्त ध्यान देने की जरूरत है।
#2 WWE Raw में राकेल रॉड्रिगेज़ की जगह किसी अन्य स्टार को मौका देना चाहिए था
WWE Raw में राकेल रॉड्रिगेज़ और बेली के बीच विमेंस आईसी चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच हुआ। रॉड्रिगेज़ का इस मुकाबले में शामिल होना शायद ही किसी को समझ आया होगा। WWE की इसे खराब बुकिंग ही कहा जा सकता है।
रॉड्रिगेज़ मौजूदा समय में विमेंस टैग टीम चैंपियन हैं। उनकी जगह मुकाबले में किसी और स्टार को शामिल किया जाता तो फायदा मिलता। कंपनी ने ऐसा नहीं किया। कहीं ना कहीं इससे आगे जाकर बड़ा नुकसान WWE को झेलना पड़ सकता है।
#1 ब्रॉन ब्रेकर और फिन बैलर का मैच WWE Raw में बुक करना
फैंस WrestleMania 41 में ब्रॉन ब्रेकर और फिन बैलर के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच की उम्मीद लगा रहे थे। WWE ने इसे अगले हफ्ते Raw में कराने का फैसला लिया है। कहीं ना कहीं ये कंपनी द्वारा बहुत बड़ी गलती देखने को मिली।
बैलर और ब्रेकर मेगा इवेंट में तगड़ा मैच देने में पूरी तरह सक्षम हैं। दोनों कई बार रिंग में अपनी क्षमता दिखा चुके हैं। बड़े मंच पर दोनों को फैंस का भी तगड़ा समर्थन मिलता। हालांकि, WWE शायद इस तरह के मूड में नहीं है।