WWE Raw Big Mistakes (17 March 2025): WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। शुरुआत में जॉन सीना (John Cena) और कोडी रोड्स का सैगमेंट हुआ। सीना हील टर्न लेने के बाद पहली बार नज़र आए। वहीं मेन इवेंट में ब्रॉन ब्रेकर ने फिन बैलर के खिलाफ अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड की। WWE द्वारा शो को जबरदस्त बनाने की पूरी कोशिश की गई। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन गलतियों के बारे में बात करेंगे जो WWE ने रेड ब्रांड में करके फैंस का दिल तोड़ दिया।
#3 WWE Raw में जे उसो और ऑस्टिन थ्योरी का मैच
Raw में इस हफ्ते जे उसो और ऑस्टिन थ्योरी का मैच हुआ। मुकाबले को देखने के लिए सभी उत्साहित थे। आप सभी जानते हैं कि दोनों स्टार्स एक बढ़िया मुकाबला देने में पूरी तरह से सक्षम हैं। मैच का अंत जिस तरह से हुआ उससे फैंस को जरूर बहुत गुस्सा आया होगा।
जे ने कुछ ही सेकेंड में थ्योरी को हराकर उनका काम-तमाम कर दिया। इसे कहीं ना कहीं WWE की बहुत बड़ी गलती और खराब बुकिंग ही कहा जाएगा। थ्योरी को इससे आगे जाकर तगड़ा नुकसान हो सकता है। अगर इनका मुकाबला थोड़ा लंबा चलता तो फैंस को भी अच्छा लगता।
#2 WWE Raw में जे उसो और गुंथर की कहानी
WrestleMania 41 में गुंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जे उसो के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। Raw में इनकी कहानी का बिल्डअप बहुत ही खराब चल रहा है। फैंस अब बोर होने लग गए हैं क्योंकि हर हफ्ते एक ही कहानी दिखाई जा रही है।
इस हफ्ते जे उसो ने गुंथर पर हमला किया। पिछले हफ्ते गुंथर ने जे को निशाना बनाया था। कोई भी ऐसी रोचक चीज नहीं हो रही है जिससे फैंस उत्सुक हो जाएं। अगर आगे भी ऐसा ही चलता रहा तो फिर मुश्किलें काफी बढ़ जाएंगी। WWE को अब कोई ना कोई बड़ा कदम इनकी राइवलरी को शानदार बनाने के लिए उठाना होगा।
#1 WWE Raw में जॉन सीना और कोडी रोड्स का ब्रॉल नहीं होना
Raw में जॉन सीना और कोडी रोड्स का आमना-सामना हुआ। दोनों ने अपनी बातें रखीं। सीना को फैंस ने बहुत बू किया। वहीं कोडी को चीयर किया। सैगमेंट अच्छा था लेकिन WWE द्वारा एक बड़ी गलती देखने को मिली।
कोडी और सीना के बीच ब्रॉल होता तो मजा आता। कंपनी ने इस तरह की बुकिंग की होती तो फैंस खुश हो जाते। कहीं ना कहीं इससे फायदा ही मिलता। अगले हफ्ते ये काम ट्रिपल एच और उनकी टीम ने जरूर करना चाहिए। वैसे WWE यूनिवर्स दोनों के बीच तगड़ी फाइट ही देखना चाहता है।