WWE Raw Big Mistakes (24 February 2025): WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते धमाकेदार रहा। शो में कई चीजें देखने को मिलीं। शुरुआत में लोगन पॉल और सीएम पंक (CM Punk) का सैगमेंट हुआ। वहीं मेन इवेंट में बियांका ब्लेयर और नेओमी ने लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। इसके अलावा भी एपिसोड में कुछ तगड़े मुकाबले देखने को हुए। आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर भी जबदस्त बिल्डअप हुआ। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन गलतियों के बारे में बात करेंगे जो WWE ने Elimination Chamber 2025 से पहले रेड ब्रांड के अंतिम एपिसोड में करके फैंस को निराश किया।
#3 WWE Raw में डकोटा काई की हार
डकोटा काई पिछले कुछ महीनों से अच्छा काम कर रही हैं। बड़े मुकाबलों का भी वो हिस्सा रहीं लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली। कंपनी कहीं ना कहीं उनके साथ गलत कर रही है। उनके काम के हिसाब से देखा जाए तो वो इस समय चैंपियनशिप डिजर्व करती हैं लेकिन WWE को शायद अभी ये चीज महसूस नहीं हो रही है।
WWE Raw में लायरा वैल्किरिया ने इस हफ्ते डकोटा काई के खिलाफ विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड की। मैच काफी अच्छा रहा और अंत में काई को हार मिली। ये बहुत बड़ी गलती कंपनी द्वारा देखने को मिली। बड़े मुकाबलों में मिल रही लगातार हार से डकोटा का मनोबल गिर सकता है।
#2 WWE Raw में ब्रॉन ब्रेकर और डॉमिनिक मिस्टीरियो के मैच का खराब अंत
WWE Raw में ब्रॉन ब्रेकर और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच सिंगल्स मैच हुआ। मुकाबला अच्छा जा रहा था लेकिन फिन बैलर और कार्लिटो ने दखलअंदाजी कर दी। ये कंपनी का बहुत ही गलत कदम था। इस वजह से अंत में मुकाबला DQ से खत्म हुआ।
पिछले कुछ हफ्तों से देखा जा रहा है कि कंपनी द्वारा बढ़िया मैचों का अंत अच्छे तरीके से नहीं किया जा रहा है। कहीं ना कहीं इस पर ट्रिपल एच और उनकी टीम को ध्यान देना होगा। इससे आगे जाकर बड़ा नुकसान हो सकता है।
#1 WWE Raw में पीट डन की हार
पीट डन रिंग में क्या कर सकते हैं वो सभी को दिखा चुके हैं। वो अपने दम पर बड़ा सुपरस्टार बनने की क्षमता रखते हैं। Raw में पिछले कुछ हफ्तों से उनकी खराब बुकिंग चल रही है। ऐसा लग रहा है कि उनके ऊपर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
Raw में इस हफ्ते पेंटा, लुडविग काइजर और पीट डन के बीच मुकाबला हुआ। मैच में काइजर ने जीत हासिल की। आपको बता दें डन की ये रेड ब्रांड में लगातार चौथी हार है। इससे पहले पेंटा से से दो बार और आर-ट्रुथ के खिलाफ एक बार उन्हें मात मिल चुकी है।