WWE Raw Big Mistakes (30 December 2024): साल 2024 का WWE Raw का अंतिम एपिसोड बढ़िया रहा। शो में मजेदार चीजें देखने को मिलीं। कुछ तगड़े मुकाबले और सैगमेंट भी हुए। शो की शुरूआत न्यू डे ने की। हालांकि, ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन को फैंस ने कुछ बोलने नहीं दिया। उसके बाद जे उसो (Jey Uso) ने एंट्री की। उनके ऊपर ड्रू मैकइंटायर ने हमला किया। मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और सीएम पंक ने एक-दूसरे के ऊपर निशाना साधा। खैर इन सभी चीजों के बावजूद कंपनी से रेड ब्रांड में कुछ ऐसी गलतियां हुईं, जिसने फैंस को निराश किया।
#3 WWE Raw में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच ब्रॉल नहीं होना
Raw के मेन इवेंट में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का सैगमेंट हुआ। दोनों ने एक-दूसरे की जमकर बेइज्जती की। साथ ही साथ WWE Raw के Netflix डेब्यू शो में होने वाले मैच में जीत का दावा ठोका। आप इसे बेस्ट प्रोमो सैगमेंट कह सकते हैं लेकिन कंपनी द्वारा एक बड़ी गलती देखने को मिली।
रॉलिंस और पंक के बीच ब्रॉल होता तो फिर मजा आ जाता और फैंस को भी अच्छा लगता। साथ ही साथ दोनों की राइवलरी में भी रोमांच बढ़ जाता। वैसे भी इस तरह की चीजों को देखने के लिए फैंस हमेशा उत्साहित रहते हैं।
#2 WWE Raw में इयो स्काई की हार
ऐसा लगता है कि इयो स्काई के लिए WWE के पास कोई बड़ा प्लान अभी नहीं है। 14 दिसंबर, 2024 को हुए Saturday Night's Main Event में इयो को विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में लिव मॉर्गन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
Raw के एपिसोड में इयो को विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में लायरा वैल्किरिया के खिलाफ हार मिली। वैसे मुकाबले से पहले स्काई की जीत की उम्मीद की जा रही थी लेकिन कंपनी का प्लान ऐसा नहीं था। ये कहीं ना कहीं बड़ी गलती देखने को मिली। स्काई को जीत के साथ टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचना चाहिए था।
#1 WWE Raw में ब्रॉन ब्रेकर के प्रोमो में हुई बड़ी गलती
ब्रॉन ब्रेकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं। एक फाइटिंग चैंपियन के रूप में उन्होंने अभी तक खुद को दर्शाया है। WWE Raw में इस हफ्ते उन्हें लेकर कंपनी द्वारा बड़ी गलती देखने को मिली। इससे आगे जाकर बड़ा नुकसान हो सकता है।
दरअसल उनके प्रोमो को बीच में ही काट दिया गया। उनकी बात पूरी तरह ऑन-एयर नहीं हो पाई थी। कंपनी ने पहले ही Raw के Netflix डेब्यू शो का प्रोमो जारी कर दिया। शेमस ने इस हफ्ते वापसी की थी और वो उन्हीं को लेकर कुछ कहना चाह रहे थे।