3 बड़ी गलतियां जो WWE SummerSlam 2024 के बाद Raw के पहले एपिसोड में देखने को मिलीं

wwe
पढ़िए WWE Raw में क्या-क्या बड़ी गलतियां हुईं? (Photo: WWE.com)

WWE Raw Big Mistakes (5 August 2024): WWE SummerSlam के बाद रॉ (Raw) का पहला एपिसोड ठीक-ठाक रहा। शो में कुछ तगड़े मुकाबले देखने को मिले। नई स्टोरीलाइन पर भी काम किया गया। अगले प्रीमियम लाइव इवेंट Bash in Berlin के लिए बड़े टाइटल मैच का ऐलान हुआ।

Raw में गुंथर, रैंडी ऑर्टन, सीएम पंक, सैथ रॉलिंस, ड्रू मैकइंटायर, रिया रिप्ली, डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर जैसे बड़े स्टार्स का जलवा देखने को मिला। खैर अच्छे शो के बावजूद रेड ब्रांड के एपिसोड में इस हफ्ते कुछ बड़ी गलतियां देखने को मिलीं।

#3 WWE Raw में Wyatt sick6 को जल्दी जीत के लिए बुक नहीं किया गया

Raw में इस हफ्ते Wyatt Sick6 का इन-रिंग डेब्यू हुआ। इस फैक्शन ने चैड गेबल और क्रीड ब्रदर्स को हराया। Wyatt Sick6 की दहशत को देखते हुए सभी को उम्मीद थी कि ये मुकाबला बहुत जल्द खत्म हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

WWE ने इस फैक्शन के दबदबे को कायम रखने के लिए मुकाबला छोटा रखना चाहिए था। अगर खतरनाक अंदाज में बहुत जल्द अंकल हाउडी के ग्रुप की जीत होती तो फिर फैंस आगे के लिए भी उत्साहित रहते। ये बड़ी गलती इस हफ्ते कंपनी द्वारा देखने को मिली।

#2 WWE Raw में लुडविग काइजर की हार

लुडविग काइजर ने रेड ब्रांड में वापसी की। उन्होंने शुरूआत में नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का स्वागत किया। दोनों एक-दूसरे के गले मिले। ये सब देखकर फैंस भी खुश हुए। हालांकि, इसके कुछ समय बाद कंपनी ने क्राउड को जरूर मायूस कर दिया।

लुडविग काइजर का मुकाबला शेमस के साथ हुआ। दोनों ने तगड़ा एक्शन दिखाया। खासतौर पर काइजर ने सभी को प्रभावित किया लेकिन अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस हफ्ते वापसी के बाद पहले ही मैच में काइजर को हार के लिए बुक करना बहुत बड़ी गलती देखने को मिली।

#1 WWE सुपरस्टार जे उसो और सैमी जे़न का टैग टीम टाइटल के लिए जाना

जे उसो की बुकिंग पिछले कई हफ्तों से अच्छी नहीं की जा रही है। ऐसा लग रहा है कि हर हफ्ते वो टाइमपास ही कर रहे हैं। Raw में उनका इस बार बैकस्टेज सैमी के साथ सैगमेंट देखने को मिला। जे ने कहा कि वो जजमेंट डे के खिलाफ अपनी दुश्मनी खत्म करेंगे। यहां से संकेत मिले कि दोनों टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगे।

जे उसो की मौजूदा बुकिंग कई लोगों को बिल्कुल समझ नहीं आ रही होगी। SummerSlam 2024 में रोमन रेंस ने धमाकेदार वापसी की। रेंस की स्टोरी का पार्ट बनने के लिए जे के पास ये सबसे सही मौका था लेकिन कंपनी ने कुछ और प्लान किया है। कहीं ना कहीं WWE द्वारा यह बड़ी गलती इस हफ्ते देखने को मिली।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now