Raw: WWE Backlash 2024 के बाद रॉ (Raw) का पहला एपिसोड अच्छा रहा। शो में कुछ नई चीजें देखने को मिलीं। King of the Ring के लिए मेंस और विमेंस डिवीजन में राउंड मैच हुए। कुछ सुपरस्टार्स ने शानदार जीत हासिल कर अगले राउंड में प्रवेश किया।
शो की शुरूआत जजमेंट डे ने की। फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट, डॉमिनिक मिस्टीरियो और जेडी मैकडॉना के बीच थोड़ा बहुत प्यार देखने को मिला। जे उसो, लायरा वैल्किरिया, ज़ोई स्टार्क, इल्या ड्रैगूनोव और इयो स्काई ने भी King of The Ring और Queen of the Ring का फर्स्ट राउंड मैच जीता। विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बैकी लिंच के सैगमेंट में भी बहुत बवाल हुआ। मेन इवेंट में गुंंथर और शेमस के बीच King of the Ring फर्स्ट राउंड मैच हुआ। दोनों ने फैंस को अच्छा मैच दिया। खैर धमाकेदार शो के बावजूद Raw में ऐसी कई गलतियां हुई जिसने फैंस को काफी ज्यादा निराश किया।
#3 WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए कुछ सोचा ही नहीं
स्ट्रोमैन ने पिछले हफ्ते रेड ब्रांड में लंबे समय बाद वापसी की। पिछले साल इंजरी के कारण एक्शन से बाहर होने से पहले उनकी बुकिंग बहुत ही बेकार तरह की गई थी। ऐसा ही मौजूदा समय में भी देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते वो पूरे शो में बैकस्टेज एक छोटे सैगमेंट में नज़र आए।
शो में King of The Ring के लिए फर्स्ट राउंड मैच देखने को मिले। ब्रॉन स्ट्रोमैन इससे पूरी तरह दूर रहे। सभी को लगा था कि उनका भी मैच होगा लेकिन ऐसा नहीं था। उनकी बुकिंग बिल्कुल भी किसी को समझ नहीं आई। अगर आगे भी ये ही हाल रहा तो उन्हें काफी नुकसान होगा। कंपनी द्वारा स्ट्रोमैन को लेकर बड़ी गलती देखने को मिली।
#2 WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट को चैलेंजर नहीं मिलना
WWE Backlash 2024 में कुछ दिन पहले प्रीस्ट ने अपने टाइटल को जे उसो के खिलाफ डिफेंड किया था। रेड ब्रांड में इस हफ्ते जजमेंट डे का सैगमेंट हुआ। सभी को लगा था कि फिन बैलर, जेडी मैकडॉना और प्रीस्ट के बीच कुछ बवाल होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
उम्मीद ये भी थी कि डेमियन को उनका अगला प्रतिद्वंदी मिलेगा लेकिन शायद कंपनी ने कुछ प्लान नहीं बनाया था। इस बात से जरूर फैंस को भी निराशा हुई होगी। ऐसा लगा कि डेमियन के बारे में कंपनी ने कुछ सोचा ही नहीं। ये बड़ी गलती कंपनी द्वारा एक चैंपियन के लिए देखने को मिली।
#1 WWE मेंस टैग टीम डिवीजन को लेकर कोई प्लान नहीं
Raw में वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप द मिज़ और आर-ट्रुथ के पास है। इस हफ्ते रिंग में ये दोनों भी नज़र नहीं आए। आर-ट्रुथ कुछ देर के लिए बैकस्टेज में दिखे। पूरे शो को देखा जाए तो मेंस टैग टीम डिवीजन पूरी तरह से गायब रहा। ऐसा लगा कि कंपनी ने टैग टीम डिवीजन को पूरी तरह से अवॉइड किया।
टैग टीम डिवीजन का कोई भी मैच इस हफ्ते देखने को नहीं मिला। अगर इस डिवीजन के लिए कोई प्लान नहीं बनाया गया तो आगे जाकर नुकसान हो सकता है। फैंस का भी आगामी समय में उत्साह कम हो जाएगा। कंपनी द्वारा ये भी बड़ी गलती इस बार देखने को मिली।