3 सबसे बड़ी गलतियां जो WWE को मेंस Royal Rumble मैच में नहीं करनी चाहिए

Ujjaval
मेंस Royal Rumble तबाही मचा सकता है (Photo: WWE.com)
मेंस Royal Rumble तबाही मचा सकता है (Photo: WWE.com)

Mistakes Should Not Happen Men's Royal Rumble: WWE का रॉयल रंबल (Royal Rumble) इवेंट अब समय के साथ करीब आता जा रहा है और वैसे ही अब हाइप भी बढ़ती जा रही है। मेंस Royal Rumble मैच को लेकर फैंस सबसे ज्यादा उत्साहित हैं। इस मैच में रोमन रेंस, जॉन सीना, सीएम पंक, सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर समेत कई बड़े स्टार्स हैं। WWE के पास इसे अब तक का सबसे अच्छा रॉयल रंबल बनाने का मौका है। हालांकि, कुछ गलतियां मजा पूरी तरह से किरकिरा कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो WWE को मेंस Royal Rumble मैच में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।

3- WWE में मेंस Royal Rumble मैच के दौरान रोमन रेंस को जल्दी बाहर करना

रोमन रेंस को मेंस Royal Rumble मैच का मुख्य आकर्षण माना जा सकता है। वो 5 साल बाद इस मुकाबले का हिस्सा बनने वाले हैं और फैंस की नज़र उनपर मुख्य रूप से है। रोमन की एंट्री मैच में किस नंबर पर होगी, यह बात किसी को पता नहीं है। हालांकि, रोमन जिस भी नंबर पर आए, उन्हें ज्यादा से ज्यादा समय मैच में बिताना चाहिए। रोमन को जीत मिलती है, तो सभी को खुशी होगी।

रोमन रेंस बेटिंग ऑड्स के हिसाब से जीत दर्ज करने के चांस के मामले में थोड़े नीचे हैं। अगर वो नहीं भी जीतते हैं, तो WWE को उनकी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने पर ध्यान देना चाहिए। रोमन रेंस मैच में एंट्री करते हैं और जल्दी एलिमिनेट हो जाते हैं, तो यह सबसे बड़ी गलती होगी। रोमन को एंट्री करने के बाद कम से कम 25-30 मिनट तो बिताने चाहिए। अगर उन्हें किसी स्टार द्वारा जल्दी बाहर कर दिया गया, तो फैंस का जरूर गुस्सा फूटेगा।

2- Royal Rumble मैच द्वारा WWE दिग्गज जॉन सीना के भविष्य से जुड़ी स्टोरीलाइन टीज़ नहीं करना

जॉन सीना के लिए Royal Rumble मैच अहम रहने वाला है। वो इसके द्वारा लंबे समय बाद रिंग में वापसी करेंगे और सही मायने में उनके रिटायरमेंट टूर की शुरुआत यहां से होगी। जॉन पूरे साल नज़र आने वाले हैं और उनकी काफी सारी अपीयरेंस देखने को मिल सकती है। इसी वजह से WWE को सीना के भविष्य की स्टोरीलाइन को सेटअप करने के लिए Royal Rumble का उपयोग करना चाहिए।

Royal Rumble मैच में जॉन सीना को शुरुआत में लाया जाना चाहिए और उन्हें लंबे समय तक मैच में रहना चाहिए। इसी बीच अलग-अलग बड़े स्टार्स रिंग में आकर सीना को कंफ्रंट कर सकते हैं और भविष्य में कई शानदार मैचों की नींव बो सकते हैं। जॉन अगर मैच के अंतिम कुछ एंट्रेंट में से एक रहते हैं, तो शायद वो अधिक मैचों की टीज़ नहीं कर पाएंगे। इसी वजह से सीना को जल्दी ही लाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो यह गलती होगी।

1- मेंस Royal Rumble मैच में एक-दो से ज्यादा सरप्राइज नहीं मिलना

youtube-cover

पहले के Royal Rumble मैच शानदार हुआ करते थे, जहां फैंस को बहुत सारे सरप्राइज देखने को मिलते थे। हालांकि, पिछले दो सालों से चीजें बदल गई हैं। पिछले साल एंड्राडे का Royal Rumble मैच के दौरान वापस आना ही सबसे बड़ा शॉकर था। इसके अलावा NXT के ब्रॉन ब्रेकर और कार्मेलो हेज आए थे। WWE को इस साल 4-5 सरप्राइज एंट्री बुक करनी चाहिए।

अब इसके चांस और ज्यादा बढ़ गए हैं, क्योंकि हाल ही में स्टैफनी मैकमैहन ने बताया है कि फैंस Royal Rumble से कई सारी चौंकाने वाली चीजों की उम्मीद लगा सकते हैं। मेंस Royal Rumble मैच को लेकर सभी ज्यादा हाइप हैं। इसी वजह से अगर मैच में उतने बड़े सरप्राइज देखने को नहीं मिले, तो फैंस का गुस्सा फूटेगा और यह WWE साफ तौर पर नहीं चाहेगा। इसी कारण उन्हें यहां गलती करने से बचना होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications