Mistakes Should Avoid Next SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले एपिसोड के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। रॉ (Raw) का Netflix डेब्यू शो तगड़ा था और अब नए एरा की शुरुआत हो गई है। Raw द्वारा जिस तरह से WWE ने धमाल किया है, उसी तरह से उन्हें SmackDown में भी बवाल मचाना होगा। WWE को बुकिंग पर ध्यान देना होगा, क्योंकि कुछ गलतियां मजा किरकिरा कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो WWE को अगले SmackDown में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।3- WWE SmackDown से कोडी रोड्स और केविन ओवेंस दोनों को दूर रखना View this post on Instagram Instagram PostWWE Royal Rumble 2025 में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच देखने को मिलने वाला है। इस मैच के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं। रोड्स अभी लड़ने के लिए क्लियर नहीं हैं। इसी वजह से SmackDown के आखिरी एपिसोड में जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने कोडी को एक्शन से दूर होने और ब्रेक लेने के लिए कहा था, ताकि वो लड़ने के लिए पूरी तरह फिट हो जाएं। कोडी रोड्स ने उस समय इंकार कर दिया था और Raw के Netflix डेब्यू शो में भी उनका ट्राइबल कॉम्बैट मैच के दौरान केविन ओवेंस से ब्रॉल देखने को मिला था। कोडी और केविन की स्टोरीलाइन का पारा बढ़ता जा रहा है और जब दोनों आमने-सामने आएंगे, तो ब्रॉल होना लगभग तय है। यह चीज निक एल्डिस जानते होंगे और वो इसी कारण अगले SmackDown से दोनों स्टार को बैन कर सकते हैं। यह एंगल स्टोरी पर सूट जरूर करेगा लेकिन इससे SmackDown की स्टार पावर कम हो सकती है और व्यूअरशिप पर असर पड़ सकता है। इसी वजह से केविन और कोडी को दूर रखना गलती होगी। 2- एलए नाइट का WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतना View this post on Instagram Instagram Postएलए नाइट को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है और अगले हफ्ते उन्हें यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए रीमैच मिलने वाला है। वो शिंस्के नाकामुरा का सामना करते हुए नज़र आएंगे और इस मैच में बवाल होने की पूरी उम्मीद है। नाइट अगर जीत जाते हैं, तो फैंस को यह चीज पसंद जरूर आएगी लेकिन इससे शिंस्के नाकामुरा को तगड़ा नुकसान होगा। शिंस्के ने Survivor Series WarGames 2024 में यूएस टाइटल जीता था। अभी उन्हें बतौर चैंपियन ज्यादा समय नहीं हुआ है और इसी वजह से नाकामुरा को इतनी जल्दी हारने के लिए बुक करना सही नहीं होगा। उनके नए कैरेक्टर पर असर पड़ेगा और उनका कद गिर जाएगा। नाकामुरा को अभी कुछ महीनों तक चैंपियन बने रहना चाहिए। इससे टाइटल की साख बढ़ेगी और शिंस्के को भी फायदा मिलेगा। 1- WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन का हील के रूप में बर्ताव करना View this post on Instagram Instagram Postटिफनी स्ट्रैटन को मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से ही फैंस द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया गया है। इसके बावजूद वो हील गिमिक निभाती आई हैं। SmackDown के आखिरी एपिसोड में जब उन्होंने नाया जैक्स पर अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया और WWE विमेंस चैंपियन बन गईं, तो फैंस की प्रतिक्रिया देखने लायक थी। सभी ने उन्हें काफी अच्छा रिएक्शन दिया। कुछ ऐसा ही Raw Netflix डेब्यू शो में हुआ। टिफनी उस शो का हिस्सा नहीं थीं और फैंस के बीच से बैठकर इसे देख रही थीं। इसी बीच जब उन्हें टीवी स्क्रीन पर दिखाया गया, तो फैंस में खुशी की लहर आ गई। टिफनी इसके पहले हील थीं और इसके बावजूद उन्हें फैंस द्वारा प्यार मिल रहा है। उनका बेबीफेस टर्न कराने का इससे अच्छा मौका और नहीं हो सकता। इसी वजह से उन्हें SmackDown के अगले एपिसोड में बेबीफेस की तरह बर्ताव करना चाहिए। अगर वो हील के तौर पर आती हैं, तो यह बड़ी गलती होगी।