3 बड़ी गलतियां जो WWE को SmackDown के अगले एपिसोड में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए

Ujjaval
WWE SmackDown पर फैंस की नज़र है (Photo: WWE.com)
WWE SmackDown पर फैंस की नज़र है (Photo: WWE.com)

Mistakes Should Not Happen SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले एपिसोड के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। यह ब्लू ब्रांड का USA Network पर जाने से पहले FOX पर आखिरी शो होगा। WWE इसे यादगार बनाना चाहेगा और अपना प्रभाव छोड़ने की कोशिश करेगा। इसी वजह से उन्हें अपनी बुकिंग पर पूरी तरह से ध्यान देना होगा। यहां कुछ गलतियां कंपनी पर भारी पड़ सकती है और एपिसोड का मजा खराब हो सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो WWE को SmackDown के अगले एपिसोड में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।

3- WWE SmackDown में द ब्लडलाइन को हार के लिए बुक करना

youtube-cover

WWE SmackDown के एपिसोड में द ब्लडलाइन का एक बड़ा मैच होने वाला है। इस फैक्शन के सोलो सिकोआ, जेकब फाटू, टामा टोंगा और टांगा लोआ मिलकर एक 8 मैन टैग टीम मैच में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और DIY का सामना करने वाले हैं। यह पहला मौका होगा, जब द ब्लडलाइन के सभी सदस्य एक मैच का हिस्सा बनने वाले हैं। इसी वजह से फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं।

पिछले कुछ समय में ब्लडलाइन को काफी ताकतवर दिखाया जा रहा है और आने वाले समय में जरूर WWE के पास उनके लिए कुछ बड़े प्लान होंगे। इसी वजह से उन्हें अभी कमजोर दिखाना बड़ी गलती होगी। द ब्लडलाइन को इसी कारण से स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और DIY को हराना चाहिए और पूरे रोस्टर को एक तरह से चेतावनी देते हुए बताना चाहिए कि उनके खिलाफ आना स्टार्स के लिए गलत फैसला होगा। यह नए ब्लडलाइन को खतरनाक दिखाने का सबसे अच्छा मौका है।

2- टिफनी स्ट्रैटन के खिलाफ बेली की WWE SmackDown में हार होना

youtube-cover

टिफनी स्ट्रैटन और बेली के बीच WWE SmackDown में मैच होने वाला है। Bash in Berlin से पहले ब्लू ब्रांड के शो में बेली ने धमाकेदार वापसी की थी और उन्होंने टिफनी स्ट्रैटन पर हमला करके उन्हें विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए स्ट्रीट फाइट मैच से भागने पर मजबूर किया था। बेली का कई हफ्तों के बाद पहला मैच होने जा रहा है और फैंस उन्हें लेकर उत्साहित नज़र आ रहे हैं।

बेली को SummerSlam 2024 में विमेंस चैंपियनशिप हारने के बाद अभी तक रीमैच नहीं मिला और फैंस उन्हें दोबारा नाया जैक्स के खिलाफ देखना चाहेंगे। ऐसे में बेली को SmackDown में कमजोर दिखाना गलती होगी। बेली को नाया के खिलाफ संभावित मैच से पहले मोमेंटम की जरूरत होगी और टिफनी पर जीत से उन्हें यह चीज़ मिल सकती है। इस जीत के आधार पर वो नाया जैक्स को WWE विमेंस टाइटल के लिए चुनौती दे सकती हैं।

1- कोडी रोड्स का WWE SmackDown में सोलो सिकोआ को सीधा मैच दे देना

youtube-cover

सोलो सिकोआ ने पहले ही बता दिया था कि Bash in Berlin में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के मैच के विजेता को वो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। इसी चीज़ का जवाब SmackDown में मौजूदा चैंपियन कोडी रोड्स देने वाले हैं। WWE ने उनके बीच सैगमेंट को एडवर्टाइज किया है और ऐसे में यहां कोडी एक बड़ी शर्त रख सकते हैं। SummerSlam के बाद भी सोलो ने रोड्स को मैच के लिए चैलेंज किया था लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था।

कोडी इस बार सिकोआ के सामने एक चुनौती रख सकते हैं। वो WWE को उनका अगला चैलेंजर पाने के एक कंटेंडर्स मैच बुक करने के लिए कह सकते हैं, जिसमें सोलो सिकोआ को भी डाला जाए। यह एक अच्छा फैसला होगा क्योंकि सोलो को सीधा टाइटल के लिए मैच नहीं देना चाहिए। यह अन्य डिजर्विंग स्टार्स के लिए खराब चीज़ होगी। सोलो अगर बाद में कंटेंडर्स मैच जीत जाते हैं, तो जरूर उन्हें कोडी के खिलाफ लड़ने का हकदार माना जा सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now