WWE में 118 दिनों बाद ही फेमस स्टार की बादशाहत का हुआ अंत, SummerSlam में खतरनाक रेसलर ने करीब 6 साल बाद चैंपियन बनकर रचा इतिहास

WWE SummerSlam, Nia Jax, Bayley,
WWE विमेंस चैंपियन नाया जैक्स को कौन चुनौती देने वाला है? (Photo: WWE.com)

Nia Jax Defeated Bayley To Become WWE Women's Champion: SummerSlam 2024 में बेली (Bayley) ने नाया जैक्स (Nia Jax) के खिलाफ अपनी WWE विमेंस चैंपियनशिप दांव पर लगाई। इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली। अंत में जैक्स अपने साथी द्वारा ध्यान भटकाए जाने का फायदा उठाकर मैच जीत गईं। इस जीत के साथ ही खतरनाक रेसलर ने करीब 6 साल बाद विमेंस चैंपियन बनते हुए इतिहास रच दिया है।

नाया जैक्स ने मैच शुरू होने के थोड़ी देर बाद बेली को समोअन ड्रॉप दे दिया। रोल मॉडल मैच में थोड़ा संघर्ष करते हुए दिखाई दीं लेकिन उन्होंने जल्द ही फाइट बैक किया और नाया को सुपलेक्स लगा दिया। इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच रिंग के अंदर-बाहर दोनों जगह फाइट हुई। बेली इस मैच में आसानी से हार मानने को तैयार नहीं थीं।

जब जैक्स ने मैच में पूर्व डैमेज कंट्रोल मेंबर को फिनिशर देकर पिन किया तो उन्होंने किकआउट कर दिया। हील सुपरस्टार यह देखकर काफी हैरान हो गई थीं। इस मुकाबले के अंतिम पलों में टिफनी स्ट्रैटन ने Money in the Bank ब्रीफकेस के साथ एरीना में एंट्री कर ली और ऐसा लगा कि वो कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने वाली हैं। हालांकि, उन्होंने ऐसा केवल रोल मॉडल का ध्यान भटकाने के लिए किया था।

इस चीज़ का नाया जैक्स को काफी फायदा हुआ। इसके बाद नाया ने बेली को दो पावरबॉम्ब हिट करने के बाद उन्हें दो मौकों पर अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। हार की वजह से 118 दिनों में ही बेली की बादशाहत का अंत हो चुका है। वहीं, जैक्स नई WWE विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं और उन्होंने साल 2018 के बाद पहली बार कोई सिंगल्स विमेंस टाइटल जीता है। इससे पहले उन्होंने करीब 6 साल पहले WrestleMania 34 में एलेक्सा ब्लिस से Raw विमेंस चैंपियनशिप जीती थी।

WWE में नाया जैक्स के विमेंस चैंपियन के रूप में रन का अंत कौन करेगा?

नाया जैक्स WWE के सबसे ताकतवर विमेंस सुपरस्टार्स में से एक हैं। किसी भी सुपरस्टार के लिए उनसे विमेंस चैंपियनशिप जीतना आसान नहीं होने वाला है। यही कारण है कि यह सवाल खड़ा होता है कि कौन नाया के विमेंस चैंपियन के रूप में रन का अंत करने वाला है।

देखा जाए तो विमेंस Money in the Bank होल्डर होने की वजह से टिफनी स्ट्रैटन के पास जैक्स के टाइटल रन का अंत करने का सबसे बेहतरीन मौका है। भले ही, ये दोनों सुपरस्टार्स मौजूदा समय में दोस्त बनी हुई हैं। हालांकि, टिफनी आने वाले समय में नाया जैक्स को धोखा होकर उनपर कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए नई चैंपियन बन सकती हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now