SummerSlam 2024 Results: समरस्लैम (WWE SummerSlam 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट खत्म हो गया है और यह एक बेहतरीन शो था, जिसमें शुरुआत से लेकर अंत तक काफी कुछ देखने को मिला। रोमन रेंस (Roman Reigns) की 4 महीने बाद वापसी हुई और उन्होंने दिखाया कि असली ट्राइबल चीफ कौन है। View this post on Instagram Instagram Postइसके अलावा सबसे पहले WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच देखने को मिला, जिसके अंत में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने लिव मॉर्गन को किस किया और रिया रिप्ली को धोखा दे दिया। ब्रॉन ब्रेकर ने सैमी ज़ेन, एलए नाइट ने लोगन पॉल और फिर नाया जैक्स ने बेली को हराते हुए उनकी बादशाहत का अंत किया और चैंपियनशिप अपने नाम की। सीएम पंक ने WWE टीवी पर 10 साल बाद पहला सिंगल्स मैच लड़ा, लेकिन यह बिल्कुल भी यादगार साबित नहीं हुआ और ड्रू मैकइंटायर ने आखिरकार अपना बदला लिया। सैथ रॉलिंस ने बतौर रेफरी काफी प्रभावित किया और उनकी वजह से भी पंक को नुकसान हुआ। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में भी बड़ा धोखा देखने को मिला और फिन बैलर की वजह से डेमियन प्रीस्ट जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हुए। View this post on Instagram Instagram Postमेन इवेंट में हुए ब्लडलाइन रूल्स मैच में टामा टोंगा, टोंगा लोआ, केविन ओवेंस, रैंडी ऑर्टन, जेकब फाटू और रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार्स का दखल देखने को मिला। हालांकि, अंत में कोडी का पलड़ा भारी रहा और सोलो सिकोआ का इतिहास रचने का सपना टूट गया। खैर, आइए नज़र डालते हैं SummerSlam 2024 में क्या-क्या हुआ:WWE SummerSlam 2024 के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:-) लिव मॉर्गन और रिया रिप्ली के बीच WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के साथ शो की शुरुआत हुई। डॉमिनिक द्वारा रेफरी का ध्यान भटकाने का फायदा उठाकर मॉर्गन ने रिया को स्टील चेयर पर ऑब्लिवियन देकर इस मैच को जीता। मैच के बाद मिस्टीरियो ने लिव को किस किया। -) आईसी चैंपियनशिप के लिए सैमी ज़ेन और ब्रॉन ब्रेकर के बीच बहुत ही छोटा मुकाबला देखने को मिला। ब्रेकर ने अंत में जे़ेन पर दो जबरदस्त स्पीयर लगाए और पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। ब्रेकर नए आईसी चैंपियन बन गए। -) लोगन पॉल को यूएस चैंपियनशिप के लिए एलए नाइट ने चैलेंज किया। इस मैच के शुरू होने से पहले ही दोनों स्टार्स ने लड़ना शुरू कर दिया था। अच्छे मुकाबले के अंत में नाइट ने पॉल पर BFT लगाया और पिनफॉल के जरिए जीत दर्ज करते हुए मेन रोस्टर में पहली चैंपियनशिप जीती। View this post on Instagram Instagram Post-) WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली और नाया जैक्स के बीच मैच हुआ। जैक्स ने मैच को डॉमिनेट किया और बेली ने वापसी का प्रयास किया। टिफनी स्ट्रैटन ने भी दखल देने का प्रयास किया और इसका नुकसान बेली को हुआ। जैक्स ने जीत दर्ज करते हुए विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम कर लिया। -) सीएम पंक ने वापसी के बाद टीवी पर पहला सिंगल्स मैच लड़ा और उनका सामना ड्रू मैकइंटायर से हुआ। मुकाबले में सैथ रॉलिंस की अहम भूमिका रही, जिसके ऊपर अंत में GTS लगाना पंक को महंगा पड़ा। मैकइंटायर ने पंक को हराते हुए अपना बदला पूरा किया और बेस्ट इन द वर्ल्ड को जीत से दूर रखा। View this post on Instagram Instagram Post-) गुंथर ने डेमियन प्रीस्ट को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। प्रीस्ट और रिंग जनरल के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। अंत में बैलर के धोखे के कारण प्रीस्ट जीत नहीं पाए और गुंथर ने सबमिशन के जरिए जीत दर्ज की। वो नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए। -) मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ के बीच मैच हुआ। इसमें सबसे पहले टोंगा ब्रदर्स का दखल देखने को मिला, जिन्हें रोकने के लिए केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन ने वापसी की। यह चारों लड़ते हुए बैकस्टेज चले गए। इस बीच जेकब फाटू का भी दखल देखने को मिला और उन्होंने कोडी की हालत खराब की। वो चोटिल भी हुए। अंत में रोमन रेंस ने वापसी की और सोलो पर सुपरमैन पंच एवं स्पीयर लगाया। इसका फायदा कोडी ने उठाते हुए जीत दर्ज की। View this post on Instagram Instagram Post