WWE SmackDown Big Mistakes (14 March 2025): WWE SmackDown के एपिसोड में इस हफ्ते कई मजेदार चीजें देखने को मिलीं। शुरुआत में नए यूएस चैंपियन एलए नाइट का सैगमेंट देखने को मिला। वहीं मेन इवेंट में DIY और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के बीच WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच हुआ। शो में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) भी नज़र आए। इसके अलावा भी कुछ तगड़े मुकाबले हुए। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन गलतियों के बारे में बात करेंगे जो WWE ने ब्लू ब्रांड के इस हफ्ते के एपिसोड में करके फैंस का दिल तोड़ दिया।
#3 WWE SmackDown में मिज़ टीवी सैगमेंट का पूरा नहीं होना
SmackDown में मिज़ टीवी सैगमेंट हुआ। द मिज़ ने जॉन सीना और द रॉक को लेकर बात कहने के बाद कोडी रोड्स को बुलाया। रोड्स रिंग में आए। मिज़ उनसे सवाल करने वाले थे लेकिन उससे पहले ही रोड्स ने उनके ऊपर हमला कर दिया।
रोड्स ने मिज़ को क्रॉस रोड्स लगाकर उनकी हालत खराब कर दी। हालांकि, यहां पर WWE की एक बड़ी गलती देखने को मिली। ये सैगमेंट पूरा होना चाहिए था। दोनों के बीच बात होती और उसके बाद रोड्स बड़ा कदम उठाते तो सही रहता। इसे कहीं ना कहीं कंपनी की खराब बुकिंग ही कहा जाएगा।
#2 WWE SmackDown में जेकब फाटू और सोलो सिकोआ के बीच कोई अनबन नहीं होना
WWE द्वारा ब्लडलाइन के साथ अभी क्या किया जा रहा है कि ये किसी को समझ नहीं आ रहा। पिछले महीने जेकब फाटू और सोलो सिकोआ के बीच टेंशन पैदा हो गई थी। दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर गलती से हमला कर दिया।
पिछले हफ्ते SmackDown में कंपनी गेम पलटकर स्टोरी जेकब फाटू और ब्रॉन स्ट्रोमैन की तरफ घुमा दी। ऐसा ही इस हफ्ते भी हुआ। फाटू और सिकोआ के बीच कोई चीज देखने को नहीं मिली। फैंस दोनों को एक-दूसरे के खिलाफ देखना चाहते हैं। ये बहुत बड़ी गलती कंपनी ने की है।
#1 WWE SmackDown में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के बीच तगड़ा ब्रॉल ना होना
WWE SmackDown में रैंडी ऑर्टन और कार्मेलो हेज के बीच तगड़ा मुकाबला इस हफ्ते हुआ। शानदार मैच में अंत में ऑर्टन ने जीत हासिल की। मुकाबले के बाद भी रैंडी ने हेज पर RKO लगाया। वो उन्हें पंट किक भी देने वाले थे लेकिन केविन ओवेंस ने आकर उन्हें खींच लिया। ऑर्टन ने ओवेंस के ऊपर भी हमला किया।
केविन मौका देखकर फैंस के बीच से बैकस्टेज चले गए। यहां पर एक बहुत बड़ी गलती कंपनी द्वारा देखने को मिली। रैंडी और केविन के बीच तगड़ा ब्रॉल होता तो मजा आता। ओवेंस का डरकर भाग जाना कहीं ना कहीं बहुत गलत रहा।