3 सबसे बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिलीं

wwe
जानिए इस हफ्ते WWE SmackDown में क्या-क्या बड़ी गलतियां हुईं? (Photo: WWE.com)

WWE SmackDown Big Mistakes (16 August 2024): स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। शो में कुछ तगड़े मुकाबले देखने को मिले। कंपनी ने इवेंट को जबरदस्त बनाने की पूरी कोशिश की।

मेन इवेंट में रोमन रेंस ने एंट्री की। जेकब फाटू ने वापसी कर उनके ऊपर हमला किया। नई ब्लडलाइन का धमाका इस बार देखने को मिला। खैर अच्छे शो के बावजूद SmackDown के एपिसोड में इस हफ्ते कुछ बड़ी गलतियां देखने को मिलीं।

#3 WWE SmackDown में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच ब्रॉल नहीं होना

Bash in Berlin में कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। ऐसा लग रहा है कि इस मैच को कंपनी ने टाइमपास के लिए बुक किया है। ब्लू ब्रांड में दोनों के बीच होने वाले मुकाबले को बिल्कुल भी हाइप नहीं किया गया।

इस हफ्ते केविन ओवेंस ने ग्रेसन वॉलर को हराया। मुकाबले के बाद वॉलर और थ्योरी ने केविन पर अटैक किया। कोडी उन्हें बचाने आए। इसके बाद लगा कि दोनों के बीच कुछ गहमागहमी होगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। ओवेंस ने टाइटल लिया और रोड्स को दे दिया। अगर दोनों के बीच ब्रॉल होता तो फैंस को मजा आता। ये बहुत बड़ी गलती कंपनी द्वारा देखने को मिली।

#2 WWE SmackDown में रोमन रेंस का साथ देने के लिए किसी की एंट्री नहीं हुई

मेन इवेंट में रोमन रेंस और नई ब्लडलाइन के सैगमेंट में फैंस को मजा आया। ये और भी शानदार हो सकता था, अगर कोई रेंस को बचाने आता। रोमन के ऊपर जेकब फाटू ने अटैक किया। इसके बाद सिकोआ को मजबूती मिल गई और उन्होंने असली ट्राइबल चीफ को ढेर कर दिया।

रोमन रेंस को बचाने के लिए उनके किसी साथी की एंट्री जरूर होनी चाहिए थी। पॉल हेमन और जिमी उसो में से किसी एक ने वापसी कर दखलअंदाजी करनी चाहिए थी। WWE द्वारा ये बड़ी गलती इस हफ्ते देखने को मिली।

#1 WWE Bash in Berlin के लिए मैच का ऐलान नहीं किया गया

WWE Bash in Berlin 2024 का आयोजन 31 अगस्त को जर्मनी में होगा। इस इवेंट के प्रसारण में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। कंपनी ने अभी तक सिर्फ तीन ही मैचों का ऐलान किया है। फैंस को SmackDown में किसी बड़े मैच के ऐलान की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

ब्लू ब्रांड के एपिसोड में इस हफ्ते Bash in Berlin को लेकर ज्यादा हाइप भी देखने को नहीं मिली। अगर किसी मुकाबले की घोषणा की गई होती तो सभी को अच्छा लगता। ये बड़ी गलती इस हफ्ते देखने को मिली।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now