WWE SmackDown Big Mistakes (28 February 2025): WWE Elimination Chamber से पहले SmackDown का अंतिम शो बढ़िया रहा। कुछ मजेदार सैगमेंट और मैच देखने को मिले। शुरुआत ट्रिश स्ट्रेटस ने की और मेन इवेंट में कोडी रोड्स-द रॉक सैगमेंट हुआ। इसके अलावा आगामी चैंबर मैच में हिस्सा लेने वाले रेसलर्स ने भी अपना दम दिखाया। जेकब फाटू (Jacob Fatu) एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल करने में नाकाम रहे। वहीं एलए नाइट को यूएस चैंपियनशिप मैच मिल गया है। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन बहुत बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे जो WWE ने Elimination Chamber से पहले SmackDown के अंतिम शो में करके फैंस का दिल तोड़ दिया।
#3 WWE SmackDown में जेकब फाटू की हार
जेकब फाटू की बुकिंग मौजूदा समय में कुछ खास नहीं चल रही है। बड़े मुकाबलों में उन्हें ज्यादातर हार का ही सामना करना पड़ा है। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में फाटू, एलए नाइट और कार्मेलो हेज के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप नंबर 1 कंटेंडर्स मैच हुआ। मैच बहुत बढ़िया रहा और अंत में नाइट ने जीत हासिल की।
फाटू को कहीं ना कहीं ये मुकाबला जीतकर टाइटल मैच हासिल करना चाहिए था। WWE द्वारा उन्हें लेकर ये बड़ी गलती की गई। इससे आगे जाकर फाटू को तगड़ा नुकसान पहुंच सकता है। उनके आत्मविश्वास में भी कमी देखने को मिल सकती है।
#2 WWE SmackDown में जॉन सीना का नहीं आना
Royal Rumble 2025 के बाद से WWE टीवी पर जॉन सीना नज़र नहीं आए हैं। Elimination Chamber मैच में अब सीधे उनकी एंट्री होगी। SmackDown के इस हफ्ते के शो के लिए कंपनी ने उन्हें बुक करना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। ये कहीं ना कहीं बहुत बड़ी गलती है।
SmackDown के शो में ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल, सैथ रॉलिंस, डेमियन प्रीस्ट और सीएम पंक ने अपना-अपना जलवा दिखाया। वहीं पर अगर सीना की एंट्री हो जाती तो मजा आ जाता। कंपनी द्वारा ये हैरान कर देने वाली बुकिंग जरूर करनी चाहिए थी।
#1 WWE SmackDown में पहले से तय किए मुकाबले में बदलाव
WWE ने इस हफ्ते SmackDown में शिंस्के नाकामुरा और एलए नाइट के बीच यूएस टाइटल मैच बुक किया था। शो की शुरुआत में इस मुकाबले में बदलाव कर दिया गया। पहले कंपनी ने यूएस टाइटल नंबर 1 कंटेंडर मैच में जगह पाने के लिए मुकाबले कराए। बाद में फिर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप नंबर 1 कंटेंडर्स मैच हुआ।
पिछले हफ्ते भी कंपनी ने एक मैच में बदलाव कर दिया था। ये कहीं ना कहीं कंपनी द्वारा बड़ी गलती देखने को मिल रही है। इससे ट्रिपल एच और उनकी टीम की बुकिंग पर भी सवाल खड़े होते हैं। WWE को इस चीज पर ध्यान देने की अब सख्त जरूरत है।