WWE SmackDown Big Mistakes (28 March 2025): WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते बढ़िया रहा। शो में कई चीजें देखने को मिलीं। शुरुआत कोडी रोड्स ने की। उनके सैगमेंट में रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर भी आए। WrestleMania 41 को लेकर भी शानदार बिल्डअप हुआ। मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns), सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन गलतियों के बारे में बात करेंगे जो WWE ने ब्लू ब्रांड के इस हफ्ते के एपिसोड में करके फैंस का दिल बुरी तरह तोड़ दिया।
#3 WWE SmackDown में रैंडी ऑर्टन की हार
रोड टू WrestleMania 41 के दौरान रैंडी ऑर्टन जैसे बड़े स्टार की हार शायद ही कोई बर्दाश्त कर पाएगा। WWE ने ये गलती करके कहीं ना कहीं खुद को ही नुकसान पहुंचाया है। SmackDown के एपिसोड में ऑर्टन का मैच ड्रू मैकइंटायर के साथ हुआ था। वहां पर ऑर्टन को करारी हार मिली।
भले ही ऑर्टन को केविन ओवेंस की वजह से हार का सामना करना पड़ा लेकिन बुकिंग किसी और तरीके से भी की जा सकती थी। ऑर्टन की जीत के बाद ओवेंस को आना चाहिए था। कंपनी ने ऐसा नहीं किया। ट्रिपल एच को रैंडी की बुकिंग पर ध्यान देने की सख्त जरूरत है।
#2 WWE SmackDown के मेन इवेंट में ब्रॉल नहीं होना
SmackDown के मेन इवेंट में रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच WrestleMania 41 में होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ। पिछले हफ्ते के मुकाबले ये बहुत ही साधारण सैगमेंट था। तीनों स्टार्स ने बस अपनी बात रखी।
रेंस, पंक और रॉलिंस के बीच खतरनाक ब्रॉल होता तो मजा आता। WWE द्वारा ये बहुत बड़ी गलती देखने को मिली। कॉन्ट्रैक्ट साइन के बाद तगड़ी फाइट होती तो फैंस का उत्साह ट्रिपल थ्रेट मुकाबले के लिए और ज्यादा बढ़ जाता। इसे एक तरह से कंपनी की खराब बुकिंग ही कहा जाएगा।
#1 WWE WrestleMania 41 के लिए किसी भी मैच की घोषणा ना होना
WrestleMania 41 के आयोजन में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। दो दिन के इस मेगा इवेंट के लिए अभी तक बस 6 मुकाबलों का ऐलान किया गया है। इसे लेकर अब ट्रिपल एच के ऊपर सवाल उठने लग गए हैं। मिड-कार्ड और टैग टीम डिवीजन के ऊपर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
WrestleMania 41 के लिहाज से SmackDown में मौजूदा समय में कुछ खास स्टोरीलाइन चल रही हैं। इसके बावजूद ब्लू ब्रांड के लेटेस्ट एपिसोड में किसी भी मैच का ऐलान नहीं किया गया। ये बहुत बड़ी गलती कंपनी द्वारा देखने को मिली।