इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एक शानदार एपिसोड देखने को मिला। इस हफ्ते के शो की खास बात यह रही कि रोमन रेंस (Roman Reigns), द उसोज (The Usos) को SmackDown टैग टीम चैंपियंस बनाने की कोशिश कर रहे थे। आपको बता दें, ट्राइबल चीफ में यह परिवर्तन पॉल हेमन की वजह से आया था, हालांकि, इस हफ्ते के शो के दौरान दो मौके मिलने के बाद भी द उसोज चैंपियन नहीं बन पाए।ये भी पढ़ें:5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स मैच के बाद बैकस्टेज काफी भावुक हो गए थेइसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान Hell in a Cell पीपीवी के लिए SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर vs बेली के मैच की घोषणा की गई। वहीं, आईसी चैंपियन अपोलो क्रूज ने केविन ओवेंस के खिलाफ मैच में बड़ी जीत दर्ज की। हालांकि, इस हफ्ते का शो काफी अच्छा था लेकिन इस शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिली। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिली।3- WWE SmackDown में कॉर्बिन-नाकामुरा के स्टोरीलाइन में हर हफ्ते एक ही चीज देखने को मिलनाNot so fast, @BaronCorbinWWE!#SmackDown @rickboogswwe @ShinsukeN pic.twitter.com/UiRr7wA8XV— WWE (@WWE) June 5, 2021WWE SmackDown में रिग बूग्स के डेब्यू के बाद किंग कॉर्बिन vs शिंस्के नाकामुरा की स्टोरीलाइन काफी दिलचस्प हो गई थी और ऐसा लग रहा था कि इस स्टोरीलाइन को लेकर WWE ने बड़ा प्लान बना रखा है। देखा जाए तो इस स्टोरीलाइन का मुख्य फोकस क्राउन पर है और कॉर्बिन लगातार अपना क्राउन हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।ये भी पढ़ें: 5 बेहतरीन WWE एंट्रेस जिनका इस्तेमाल बिना कारण बताए रोक दिया गया थाहालांकि, अब इस स्टोरीलाइन में हर हफ्ते एक जैसी ही चीजें देखने को मिल रही है जहां कॉर्बिन क्राउन लेकर भागने की कोशिश करते हैं लेकिन रिक बूग्स की वजह से वह इस चीज में कामयाब नहीं हो पाते हैं। इस हफ्ते SmackDown में रिक ने एक बार फिर कॉर्बिन को क्राउन ले जाने से रोक दिया। WWE को बार-बार एक ही चीज को नहीं दोहराना चाहिए और इस स्टोरीलाइन में कुछ नया करने की जरूरत है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!