WWE SmackDown Big Mistakes (7 February 2025): WWE Royal Rumble 2025 के बाद SmackDown का पहला शो बढ़िया रहा। शुरुआत में मेंस रॉयल रंबल मैच के विजेता जे उसो (Jey Uso) का सैगमेंट देखने को मिला। वहीं मेन इवेंट में कोडी रोड्स और जे उसो का मुकाबला जेकब फाटू और टामा टोंगा से हुआ। मैच के बाद सोलो सिकोआ ने वापसी कर कोडी के ऊपर हमला किया। इस आर्टिकल में हम उन तीन बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे जिन्हें WWE ने Royal Rumble के बाद SmackDown के पहले शो में करके फैंस का दिल तोड़ दिया।
#3 WWE SmackDown में कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ की राइवलरी फिर शुरू करना
सोलो सिकोआ ने इस बार वापसी कर कोडी रोड्स को समोअन स्पाइक लगाया। यहां से संकेत मिल गए हैं कि फैंस को इन दोनों की राइवलरी फिर से देखने को मिलेगी। कहीं ना कहीं ये चीज फैंस को अच्छी नहीं लगी होगी।
पिछले साल WrestleMania 40 के बाद कोडी रोड्स की सोलो सिकोआ और उनकी नई ब्लडलाइन से ज्यादातर फ्यूड रही थी। फैंस बाद में बोर भी हो गए थे। एक बार फिर कंपनी ने ये ही काम कर दिया है। कहीं ना कहीं WWE द्वारा ये बड़ी गलती देखने को मिली है। वैसे भी कोडी को मौजूदा समय में किसी तगड़ी स्टोरीलाइन की जरूरत है।
#2 WWE SmackDown में नाया जैक्स को चैंपियनशिप मैच मिलना
नाया जैक्स की बुकिंग इस समय बहुत कम लोगों को समझ आ रही होगी। इस हफ्ते शार्लेट फ्लेयर के सैगमेंट में नाया और टिफनी स्ट्रैटन ने दखलअंदाजी की। वहां से अगले हफ्ते के लिए टिफनी और नाया के बीच WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच तय हुआ।
पिछले महीने हुए Saturday Night's Main Event में रिया रिप्ली ने नाया को हराकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप रिटेन की थी। WWE ने अब जैक्स को विमेंस टाइटल मैच दे दिया है। कहीं ना कहीं कंपनी की ये खराब बुकिंग देखने को मिली। एक तरह से कहा जाए तो जैक्स को बेवजह पुश दिया जा रहा है।
#1 WWE SmackDown में शिंस्के नाकामुरा की बुकिंग
शिंस्के नाकामुरा के पास यूएस चैंपियनशिप है। इसके बावजूद उनकी बुकिंग पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पिछले हफ्ते बैकस्टेज वो जिमी उसो को घूरते हुए दिखाई दिए। इस हफ्ते ऐसा ही उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के साथ किया।
WWE ने कहीं ना कहीं उन्हें इन-रिंग सैगमेंट के लिए बुक करना चाहिए था। अगर ये ही हाल आगे भी रहा तो फिर इससे चैंपियन को बड़ा नुकसान पहुंच सकता है। कंपनी को इस चीज में सुधार कर उन्हें आगे बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए।