3 सबसे बड़ी गलतियां जो WWE WrestleMania XL से पहले SmackDown के आखिरी एपिसोड में देखने को मिलीं

WWE
WWE SmackDown में कौन-कौन सी गलतियां देखने को मिलीं?

WWE SmackDown Before WrestleMania XL Mistakes: स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड रेसलमेनिया (WWE WrestleMania XL) से पहले हुआ आखिरी शो था। इसकी शुरुआत केविन ओवेंस (Kevin Owens) शो के साथ हुई। मेन इवेंट में जे उसो और सोलो सिकोआ (Jey Uso vs Solo Sikoa) मैच देखने को मिला।

Ad

इस एपिसोड में WrestleMania XL में होने वाले मैचों को हाइप किया गया और इस बीच कुछ स्टार्स का प्रोमो देखने को मिला। ब्रॉन्सन रीड ने आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल जीता और उनके अलावा एलेक्ट्रा लोपेज़, न्यू कैच रिपब्लिक ने अपने-अपने मैचों को जीता। इतने जबरदस्त एपिसोड में भी कई गलतियां देखने को मिली हैं और उन्हीं के बारे में इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं।

#) WWE SmackDown में रोमन रेंस और द रॉक का अपने भाइयों को नहीं बचाना

Ad

SmackDown के मेन इवेंट में जे उसो और सोलो सिकोआ मैच में जबरदस्त बवाल मचा। अंत में सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स ने आकर जे उसो को बचाया। इसके बाद तीनों सुपरस्टार्स ने मिलकर जिमी उसो और सोलो सिकोआ की हालत खराब कर दी। इनके ऊपर बेल्ट से हमला हुआ, क्रॉस रोड्स और यहां तक कि उसो स्प्लैश भी लगाया गया।

इसके बाद कोडी रोड्स ने प्रोमो कट करते हुए रोमन रेंस और द रॉक को भी धमकी भी दी। SmackDown का यह आम एपिसोड होता, तो ट्राइबल चीफ और फाइनल बॉस की गैरमौजूदगी इतनी हैरान नहीं करती। यह ब्लू ब्रांड का मेनिया से पहले आखिरी शो था और रेंस-रॉक दोनों एरीना में मौजूद थे। इसी वजह से इन दोनों का अपने भाइयों को नहीं बचाने के लिए आना बड़ी गलती थी। कंपनी को अपने दोनों मेगास्टार्स को इस एपिसोड के लिए जरूर बुक करना चाहिए था।

#) WWE सुपरस्टार ड्रैगन ली से उनका WrestleMania मोमेंट छीनना

Ad

WrestleMania XL में रे मिस्टीरियो और ड्रैगन ली मिलकर सैंटोस इस्कोबार और डॉमिनिक मिस्टीरियो का सामना करना वाले थे। SmackDown के हालिया एपिसोड में बैकस्टेज ड्रैगन ली के ऊपर किसी ने अटैक किया था और फिर ऐलान किया गया कि वो मेनिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। अब उनकी जगह रे का साथ एंड्राडे देंगे और हील स्टार्स का सामना करने वाले हैं।

एंड्राडे जरूर WrestleMania में मैच डिजर्व करते हैं, लेकिन इसके लिए ड्रैगन ली का मोमेंट का खराब करने की जरूरत नहीं थी। पिछले हफ्ते ही ड्रैगन ली की LWO में एंट्री का ऐलान हुआ और जिस तरह से उन्हें राइटऑफ किया गया वो बड़ी गलती थी। WWE को अगर ली को हटाना ही था, तो उन्हें इस मैच में शामिल ही नहीं करना चाहिए था।

#) WWE SmackDown में कई प्रमुख स्टार्स का नदारद रहना

Ad

WrestleMania XL से पहले होने वाला SmackDown का आखिरी एपिसोड काफी ज्यादा अहम था और इससे फैंस को काफी ज्यादा उम्मीद थी। वैसे तो शो में कई जबरदस्त मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले, लेकिन फिर भी कई प्रमुख स्टार्स का रिंग में नज़र नहीं आना काफी हैरान करने वाला था।

एलए नाइट ने प्रोमो कट किया, लेकिन इसमें एजे स्टाइल्स ने दखल नहीं दिया। इसके अलावा इयो स्काई-बेली के बीच भी इन-रिंग सैगमेंट देखने को नहीं मिला। द प्राइड और फाइनल टेस्टमेंट ने भी अपने-अपने मैचों को वीडियो पैकेज के जरिए ही हाइप किया। WWE अपने स्टार्स को थोड़ा बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकती थी और शो को यादगार बनाया जा सकता था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications