डब्लू डब्लू ई (WWE) बैकलैश (Backlash) 2020 के लिए अभी तक कुल 7 मैचों की पुष्टि की जा चुकी है। जिनमें WWE चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से लेकर रॉ विमेंस टाइटल और विमेंस टैग टीम मैच शामिल हैं।इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि COVID-19 महामारी के समय में भी WWE ने बैकलैश का मैच कार्ड इतना बेहतरीन तैयार किया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम बैकलैश के लिए 3 बड़ी भविष्यवाणियां आपके सामने रख रहे हैं।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो बैकलैश पीपीवी में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैंएंजेल गार्ज़ा, एंड्राडे को WWE यूएस चैंपियन नहीं बनने देंगे“The jackals are feasting!” Samoa Joe describes the chaos as Kevin tries to fight off Andrade and Angel Garza at once. pic.twitter.com/U2gVw6Y2TU— Mith Gifs Wrestling (@MithGifs) June 10, 2020WWE बैकलैश 2020 में अपोलो क्रूज़ को एंड्राडे के खिलाफ WWE यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल डिफेंड करना है। लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए उस मैच में कुछ धमाकेदार चीज देखने को मिल सकती है। क्योंकि हाल ही में एंड्राडे ने ट्रिपल थ्रेट मैच में एंजेल गार्ज़ा (Angel Garza) को पिन करते हुए टाइटल शॉट हासिल किया था।इसलिए अब संभावनाएं चरम पर हैं कि ये दोनों पार्टनर एक-दूसरे के बड़े दुश्मन बनने वाले हैं। गार्ज़ा अपनी हार का बदला लेने के लिए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच में दखल देकर एंड्राडे को चैंपियन बनने से वंचित रख सकते हैं।डोमिनिक करेंगे सैथ रॉलिंस पर अटैक#WWERaw: Rey Mysterio revealed his eye is improving, but is unsure when he'll return.Seth Rollins invited Mysterio and his son, Dominick, to appear on the show next week to explain why Mysterio's "sacrifice" was necessary. Aleister Black then blindsided Rollins with a dive. pic.twitter.com/uzIZsC0NX0— This is Sports Entertainement (@SEWrestlingNews) June 9, 2020WWE बैकलैश में अभी कुछ और मैचों को जोड़ा जा सकता है और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) बनाम एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) इनमें से एक हो सकता है। हालांकि इसके अलावा रॉलिंस, रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के साथ दुश्मनी भी मोल ले चुके हैं, इसलिए इस मैच में भी कुछ दिलचस्प घटना घटित हो सकती है।WWE क्रिएटिव टीम ने मिस्टीरियो के पुत्र डोमिनिक को भी इस स्टोरीलाइन में शामिल कर दिया है। संभावनाएं हैं कि एक तरफ रॉलिंस का फैक्शन ब्लैक पर अटैक कर रहा होगा तभी मिस्टीरियो और डोमिनिक, ब्लैक के बचाव में उतर सकते हैं।ये भी पढ़ें: 4 चीजें जो बैकलैश पीपीवी में जरूर होनी चाहिए