# सबसे ज्यादा रेसलमेनिया जीत के मामले में कई दिग्गज सुपरस्टार्स से आगे निकल सकते हैं
अभी तक लड़े 9 रेसलमेनिया मैचों में ब्रॉक लैसनर ने 5 में जीत दर्ज की और 4 में उन्हें हार मिली है। हालांकि अंडरटेकर के 24 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ पाना उनके लिए असंभव है लेकिन एक और जीत के बाद वो कई दिग्गज रेसलर्स से आगे निकल जाएंगे।
एक रेसलमेनिया जीत के साथ ही वो क्रिस जैरिको और ओवेन हार्ट समेत कई अन्य दिग्गज सुपरस्टार्स से आगे निकल जाएंगे और शॉन माइकल्स, द रॉक और ऐज जैसे सुपरस्टार्स की बराबरी कर लेंगे।
ये भी पढ़ें: रेसलमेनिया के 6 बड़े ड्रीम मैच जो होते-होते रह गए
# पहला WWE वर्ल्ड टाइटल डिफेंड
कम ही लोग इस बात से वाकिफ हैं कि लैसनर आज तक रेसलमेनिया में कभी WWE वर्ल्ड टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड नहीं कर पाए। हालांकि यूनिवर्सल चैंपियनशिप को उन्होंने एक से ज्यादा बार रेसलमेनिया में डिफेंड किया है।
आज तक के मुकाबलों में रेसलमेनिया 31 में उन्हें पहली बार वर्ल्ड टाइटल डिफेंड करना था लेकिन उस मैच में सैथ रॉलिंस मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन कर वर्ल्ड चैंपियन बने। देखना दिलचस्प होगा कि मैकइंटायर के खिलाफ वो पहला वर्ल्ड टाइटल डिफेंड कर पाते हैं या नहीं।