3 बड़े कदम जो WWE Raw के अगले एपिसोड में John Cena अपनी वापसी पर उठा सकते हैं

WWE
जॉन सीना Raw में आकर क्या करेंगे? (Photo: WWE.com)

Big Steps John Cena Can Take Return Raw: WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में जॉन सीना (John Cena) एंट्री करेंगे। कुछ समय पहले हुए Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट में उन्होंने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लेकर सभी को हैरानी में डाल दिया था। तब से वो WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। रेड ब्रांड में अब वो आएंगे तो बवाल तो मचेगा ही। कोडी रोड्स भी शो में मौजूद रहेंगे। रोड्स अभी तक उन्हें कई बार धमकी दे चुके हैं। दोनों आमने-सामने होंगे तो मजा आएगा। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन बड़े कदमों के बारे में बात करेंगे जो Raw के अगले एपिसोड में सीना अपनी वापसी पर उठा सकते हैं।

Ad

#3 WWE Raw में जॉन सीना डॉक्टर ऑफ ठगनोमिक्स कैरेक्टर में एंट्री कर सकते हैं

youtube-cover
Ad

जॉन सीना हीन बन चुके हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उनके कैरेक्टर में भी बदलाव किया जाएगा। ये चीज होना बनता भी है। इस वजह से भी फैंस का रिएक्शन देखने लायक होगा। आप सभी जानते हैं कि उनका डॉक्टर ऑफ थगनॉमिक्स गिमिक बहुत ही फेमस रहा है।

हो सकता है कि Raw के एपिसोड में सीना इस गिमिक में आएं। इस चीज की पूरी संभावना बन रही है। सीना को डॉक्टर ऑफ ठगनोमिक्स किरदार में पहले बहुत सफलता भी मिली है। WWE और सीना द्वारा इसे दोहराया जा सकता है।

#2 WWE दिग्गज जॉन सीना हील टर्न लेने की असली वजह का खुलासा कर सकते हैं

Ad

Elimination Chamber में हील टर्न लेने के बाद सीना रिंग में नहीं आए हैं तो सभी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनके अगले कदम के बारे में फैंस जानना चाहते हैं। सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि जॉन ने अचानक से अपने रिटायरमेंट टूर के दौरान हील टर्न क्यों लिया?

Raw के एपिसोड में WWE यूनिवर्स को उनके कई सवालों के जवाब मिल सकते हैं। खुद सीना अपने विलेन बनने के कारण का खुलासा कर सकते हैं। इसके अलावा वो द रॉक से हाथ मिलाने को लेकर भी अपनी बात रख सकते हैं।

#1 WWE Raw में कोडी रोड्स के ऊपर हमला कर सकते हैं जॉन सीना

Ad

Elimination Chamber में जॉन सीना ने कोडी रोड्स का हाल बेहाल कर दिया था। घड़ी, चैंपियनशिप बेल्ट से उन्होंने रोड्स पर अटैक किया। उनके फेस से खून भी निकलने लग गया था। कोडी उन्हें थोड़ा भी चुनौती नहीं दे पाए।

एक बार फिर कोडी का ऐसा ही हाल हो सकता है। हो सकता है कि Raw के आगामी एपिसोड में सीना आकर रोड्स के ऊपर हमला करें। इस बार वो अपना और क्रूर रूप फैंस को दिखा सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर मजा आ जाएगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications