CM Punk Possible WrestleMania 41 matches: WWE का Saturday Night's Main Event 2024 करीब है। इस इवेंट के दौरान सीएम पंक (CM Punk) किसी भी मैच का हिस्सा नहीं हैं। कंपनी के इतने बड़े सुपरस्टार यहां भले ही किसी मुकाबले में शामिल ना हों लेकिन यह तय है कि वह WrestleMania 41 का हिस्सा होंगे। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन स्टार्स बताने वाले हैं जिनसे सीएम पंक का WWE WrestleMania 41 में मैच हो सकता है।
#3 WWE दिग्गज जॉन सीना के साथ WrestleMania 41 में मुकाबले का हिस्सा बन सकते हैं सीएम पंक
जॉन सीना ने WWE Money in the Bank 2024 के दौरान 2025 में अपने इन रिंग करियर से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। इसके बाद हुए Raw एपिसोड में सीएम पंक ने सीनेशन लीडर से मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। अब चूंकि 2025 में होने वाला WrestleMania 41 सीना का आखिरी मेनिया है, तो ऐसे में कंपनी इन दोनों को स्टोरी का हिस्सा बनाकर उसको यादगार कर सकती है। यह दोनों सेकेंड सिटी सेंट के पिछले रन के दौरान फ्यूड का हिस्सा थे, तो ऐसे में इस बार भी धमाल किया जा सकता है।
#2 सैथ रॉलिंस के साथ WWE WrestleMania 41 में मैच तो सीएम पंक के फैंस पसंद करेंगे
सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच में काफी नाराजगी है। इसको Survivor Series WarGames 2023 के अंतिम पलों में भी देखा गया था जहां पर द विजनरी सेकेंड सिटी सेंट के वापस आने पर काफी ज्यादा गुस्सा थे। इनके बीच पिछले हफ्ते हुए Raw एपिसोड में यह स्टोरी शुरू करने का प्रयास किया गया था और आखिरी एपिसोड में दोनों अलग-अलग समय पर टीवी पर दिखाई दिए थे। Saturday Night's Main Event 2024 में यह भले ही शामिल ना हों लेकिन फैंस जिस मैच को WrestleMania XL में देखना चाहते थे, वह कंपनी 2025 में सच कर सकती है।
#1 रोमन रेंस से WWE WrestleMania 41 में मैच लड़ सकते हैं सीएम पंक
रोमन रेंस और उनकी ब्लडलाइन तथा सीएम पंक ने Survivor Series 2024 में मेंस WarGames मैच लड़ा था। पंक ने रोमन की मदद एक फेवर के चलते की थी, जिसके बारे में सिर्फ उन्हें और पॉल हेमन को मालूम है। बेस्ट इन द वर्ल्ड अपने इस फेवर का उपयोग करते हुए रोमन रेंस के साथ स्टोरी करते हुए WrestleMania 41 में सिंगल्स मैच लड़ सकते हैं। रोमन रेंस अक्सर मेन इवेंट का हिस्सा होते हैं और पंक हमेशा से WrestleMania के दौरान इसका हिस्सा बनना चाहते थे, जो इस तरह पूरा हो सकता है।