2- रोमन रेंस
वो WWE के मुख्य स्टार है। लॉकडाउन के बाद से ही रोमन रेंस एक्शन में नजर नहीं आए हैं। उन्हें अब टीवी पर नजर आए काफी ज्यादा समय हो चूका है।
अब चीज़ें काफी ज्यादा सुधर गयी है और WWE ज्यादा सेफ्टी रख रहा है। साथ ही फैंस भी उन्हें वापस आते हुए देखना चाहते हैं। ऐसे में रोमन रेंस की वापसी देखने को मिल सकती है और समरस्लैम उनकी वापसी के लिए सही जगह होगी।
1- जॉन सीना
जॉन सीना अंतिम बार रेसलमेनिया 36 में फायरफ्लाई फन हाउस मैच के दौरान नजर आए थे। इसके बाद से वो WWE के एक्शन से दूर है। जॉन सीना की समरस्लैम में वापसी देखने को मिल सकती है।
हाल ही में जॉन सीना ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर समरस्लैम में आने के बारे में संकेत दिए। उन्होंने अपनी एक फोटो डाली जहां उनका चेहरा धुंधला है और चेहरे पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है। साथ ही फोटो में ऊपर की ओर 'स्टोन कोल्ड समरस्लैम' लिखा है। इससे उन्होंने समर के सबसे बड़े इवेंट में वापसी के संकेत दिए हैं।
ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam के लिए 5 चौंकाने वाली भविष्यवाणी