3 सबसे बड़े सरप्राइज़ जो हमें WWE Survivor Series 2023 से पहले देखने को मिल सकते हैं

surprise can happen before survivor series
WWE Survivor Series से पहले देखने को मिल सकते हैं बड़े सरप्राइज़

WWE Survivor Series: WWE Crown Jewel के धमाकेदार एक्शन के बाद अब कंपनी में सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2023) की तैयारियां शुरू होने वाली हैं, जो साल के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है। इस आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर कई खबरें सामने आती रही हैं और खास बात ये है कि स्टोरीलाइंस का बिल्ड-अप शुरू भी हो चुका है।

चूंकि Survivor Series साल में WWE का आखिरी बड़ा इवेंट भी होगा, इसलिए स्टोरीलाइंस को ज्यादा से ज्यादा दिलचस्प बनाने की कोशिश की जाएगी। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 सबसे बड़े सरप्राइज़ के बारे में जो हमें WWE Survivor Series 2023 से पहले देखने को मिल सकते हैं।

#)WWE Survivor Series से पहले The Judgement Day को जॉइन कर सकते हैं Drew Mcintyre

ड्रू मैकइंटायर हालांकि कुछ हफ्तों से द जजमेंट डे मेंबर्स की आंखों में कांटे की तरह चुभ रहे हैं, लेकिन रिया रिप्ली ने हाल ही में उन्हें द जजमेंट डे के साथ आने का ऑफर दिया था जिसे द स्कॉटिश वॉरियर ने ठुकरा दिया था। इस बीच उन्होंने Crown Jewel 2023 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस को चैलेंज किया, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाए

वहीं मैच के बाद ड्रू मैकइंटायर को बैकस्टेज निराश बैठे हुए देखा गया था। तभी रिया रिप्ली उनके पास आईं और बिना कुछ कहे चली गईं। ये बैकस्टेज सैगमेंट इशारा कर रहा है कि WWE Survivor Series से पहले मैकइंटायर ऑफिशियल तौर पर हील टर्न लेकर द जजमेंट डे को जॉइन कर सकते हैं।

#)WWE Survivor Series से पहले The Damage Control में फूट पड़ सकती है

WWE में समय-समय पर द डैमेज कंट्रोल के टूटने के संकेत दिए जाते रहे हैं, इसके बावजूद टीम मेंबर्स ने साथ काम करना जारी रखा है। Crown Jewel 2023 में बेली ने इंटरफेयर करते हुए इयो स्काई को बियांका ब्लेयर के खिलाफ चैंपियनशिप डिफेंड करने में मदद की कोशिश की थी। वहीं अंतिम क्षणों में कायरी सेन ने वापसी करते हुए स्काई की जीत में अहम योगदान दिया।

मैच के बाद रिंग में कायरी सेन और इयो स्काई को गले मिलते देखा गया, दूसरी ओर बेली रिंगसाइड पर खड़े होकर ये सब देख रही थीं। ये सैगमेंट दर्शा रहा था कि बेली खुद के नजरंदाज होने से खुश नहीं हैं, इसलिए संभव है कि वो गुस्से में आकर इयो स्काई पर हमला कर उन्हें चैंपियनशिप के लिए भी चैलेंज कर सकती हैं।

#)WWE में जेड कार्गिल को मिल सकती है पहली स्टोरीलाइन

इसी साल जेड कार्गिल ने AEW को छोड़ दिया था, जिसके बाद उनके WWE परफॉर्मेंस सेंटर में आने की खबरें सामने आईं। कुछ ही हफ्तों बाद उन्हें Fastlane 2023 में देखा गया, जहां ट्रिपल एच ने उनका स्वागत किया था। ऐसी कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि WWE, जेड कार्गिल को बहुत बड़े सुपरस्टार के रूप में पेश करना चाहती है।

Royal Rumble 2024 अभी करीब 3 महीने दूर है, लेकिन उससे पहले WWE Survivor Series 2023 होना है, जिसमें कई चौंकाने वाली चीज़ें देखे जाने की उम्मीद की जा रही है। इस बड़े इवेंट से पहले जेड कार्गिल को उनकी पहली स्टोरीलाइन दी जा सकती है, जिससे वो साल के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक में अपना धमाकेदार इन-रिंग डेब्यू कर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now