3 जबरदस्त चीजें जो WWE SummerSlam 2024 में होने वाले ब्लडलाइन रूल्स मैच में देखने को मिल सकती हैं

WWE SummerSlam 2024 में देखने को मिलेगा धमाल (Photos: WWE.com)
WWE SummerSlam 2024 में देखने को मिलेगा धमाल (Photos: WWE.com)

Things that can happen during Bloodline Rules match: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2024) में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और सोलो सिकोआ के बीच में होने वाला मैच अब एक ब्लडलाइन रूल्स वाला मुकाबला हो गया है। इस मैच के अंदर किसी भी चीज के होने की संभावना है क्योंकि इसमें कोई डिस्क्वालिफिकेशन नहीं है।

ऐसे में फैंस को किसी भी तरह के पल इस मैच में देखने को मिल सकते हैं, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन चीजों के बारे में बताने वाले हैं जो WWE SummerSlam 2024 में होने वाले ब्लडलाइन रूल्स मैच में देखने को मिल सकती हैं।

#3 WWE SummerSlam 2024 में रोमन रेंस की वापसी हो सकती है

रोमन रेंस की वापसी एक ऐसी चीज है, जिसको फैंस WrestleMania XL की नाईट 2 में हुए मेन इवेंट के बाद से ही देखने की उम्मीद कर रहे हैं। इसकी मांग हालिया SmackDown एपिसोड में भी देखने को मिली थी जहां फैंस उनके नाम को चैंट कर रहे थे

ऐसे में यह ऐसी चीज है जो फैंस को WWE SummerSlam 2024 में देखने को मिल सकती है। रोमन WrestleMania XL की नाईट 2 तक एक हील थे लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वह एक बेबीफेस के तौर पर नजर आ सकते हैं। अब ऐसा होगा या नहीं इसकी जानकारी तो उनकी वापसी पर ही मालूम पड़ेगी।

#2 द ब्लडलाइन की मदद से सोलो सिकोआ को WWE SummerSlam 2024 में जीत मिल सकती है

सोलो सिकोआ SummerSlam 2024 में भले ही एक सिंगल्स मैच का हिस्सा हैं लेकिन उनके साथ उनका ग्रुप द ब्लडलाइन है। सोलो खुद को ट्राइबल चीफ कहते हैं और जेकब फाटू, टामा टोंगा और टोंगा लोआ अपने लीडर को जीत दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे।

ऐसे में संभव है कि सोलो अपने ग्रुप द ब्लडलाइन की मदद से मैच जीत सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो वह नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन जाएंगे। सोलो को WrestleMania XL के बाद से ही बेहद ताकतवर दिखाया गया है और वह Money in the Bank 2024 में भी अपना सिक्स मैन टैग टीम मैच जीत चुके हैं। ऐसे में यह देखना होगा कि क्या वह सिंगल्स मैच में भी इसे ही जारी रख पाएंगे या नहीं।

#1 कोडी रोड्स सारी चुनौतियों को पार करते हुए WWE SummerSlam 2024 में जीत दर्ज कर सकते हैं

कोडी रोड्स इस समय WWE के सबसे बड़े बेबीफेस हैं। उनको फैंस बेहद पसंद करते हैं। वह जिस तरह का काम करते हैं उसको देखते हुए यह उम्मीद की जा सकती है कि वह अपने WWE Summerslam 2024 वाले मैच को जीत सकते हैं।

यह बात तो तय है कि इसके लिए कोडी रोड्स को इस मैच में आने वाली सारी चुनौतियों को पार करना पड़ेगा। कोडी को जिस तरह से बुक किया गया है, उसके बाद इसके होने की संभावना है। अब इसके दौरान उन्हें किसी का साथ मिलता है या वह अकेले ही ऐसा करते हैं, यह देखना होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now