Payback: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट पेबैक (Payback) है। इस साल Payback का आयोजन 2 सितंबर (भारत में 3 सितंबर) को होने जा रहा है। देखा जाए तो Payback की 3 सालों बाद वापसी होने जा रही है, इसलिए WWE इस इवेंट में कुछ बेहतरीन मैच बुक करके इसे सफल बनाना चाहेगी।WWE में मौजूदा समय में कई बेहतरीन स्टोरीलाइंस जारी है। इस वजह से Payback 2023 के बिल्ड-अप के दौरान शोज़ में कुछ शानदार चीज़ें देखने को मिल सकती हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Payback 2023 से पहले देखने को मिल सकती हैं।3- WWE Payback 2023 से पहले रे मिस्टीरियो से यूएस टाइटल मैच की मांग कर सकते हैं सैंटोस इस्कोबार View this post on Instagram Instagram Postपिछले हफ्ते SmackDown में सैंटोस इस्कोबार को ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करना था। हालांकि, ऑस्टिन थ्योरी द्वारा किए हमले की वजह से सैंटोस इस्कोबार चोटिल हो गए थे। इसके बाद रे मिस्टीरियो ने सैंटोस इस्कोबार की जगह मैच लड़कर ऑस्टिन थ्योरी को हराते हुए यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था।ग्रेसन वॉलर ने हाल ही में ट्वीट करते हुए रे मिस्टीरियो पर सैंटोस इस्कोबार से यूएस चैंपियनशिप जीतने का मौका चुराने का आरोप लगाया था। ग्रेसन वॉलर इस हफ्ते SmackDown में होने जा रहे सैगमेंट में एक बार फिर यूएस टाइटल को लेकर रे मिस्टीरियो और सैंटोस इस्कोबार के बीच मनमुटाव पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं। संभव है कि इसके बाद सैंटोस इस्कोबार अपने मेंटर रे मिस्टीरियो से यूएस चैंपियनशिप मैच की मांग करके चौंका सकते हैं।2- WWE में फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट की दोस्ती दुश्मनी में बदल सकती है View this post on Instagram Instagram PostWWE में मौजूदा समय में जजमेंट डे मेंबर्स फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट की दोस्ती में दरार पड़ चुकी है। इस हफ्ते Raw में भी डेमियन प्रीस्ट द्वारा अनजाने में की गई गलती की वजह से फिन बैलर को कोडी रोड्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस चीज के जरिए WWE संकेत दे रही है कि फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के बीच दोस्ती खत्म होने वाली है।संभव है कि आने वाले हफ्तों में भी डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर के बीच शोज के दौरान गलतफहमी होना जारी रह सकता है। इसके बाद ये दोनों सुपरस्टार्स दोस्ती भूलकर एक-दूसरे पर हमला करते हुए कट्टर दुश्मन बन सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो संभव यह भी है कि Payback 2023 में फिन बैलर vs डेमियन प्रीस्ट मैच देखने को मिल सकता है।1- WWE में जे उसो की वापसी हो सकती है View this post on Instagram Instagram Postजे उसो ने पिछले हफ्ते SmackDown में WWE छोड़ने का ऐलान कर दिया था। WWE ने भी जे उसो को अपने बेबसाइट पर पूर्व सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल कर दिया है। इसके बाद से ही सभी अटकलें लगाने लगे हैं कि क्या जे उसो ने सचमुच WWE छोड़ दिया है।ऐसा लग रहा है कि जे उसो का WWE छोड़ना स्टोरीलाइन का हिस्सा है और जे Payback 2023 से पहले ही WWE में वापसी करते हुए चौंका सकते हैं। देखा जाए तो जिमी उसो WWE में जे उसो के नए दुश्मन बन चुके हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि जे उसो की वापसी के बाद उनका जिमी उसो के खिलाफ सिंगल्स मैच बुक किया जा सकता है।