Jacob Fatu Next Step: WWE सुपरस्टार जेकब फाटू (Jacob Fatu) के प्रदर्शन के सभी फैन हैं। स्मैकडाउन (SmackDown) के पिछले हफ्ते हुए एपिसोड में उन्होंने और टामा टोंगा ने डेमियन प्रीस्ट और एलए नाइट से टैग टीम मैच लड़ा था। उन्हें इसमें हार मिली थी। अब यह बात उन्हें पसंद नहीं आई होगी और वह इसका बदला लेने का प्रयास जरूर करेंगे। वहीं Elimination Chamber 2025 भी कुछ सप्ताह दूर है। इसमें जेकब अपने लिए कुछ बढ़िया मैचों का प्रयास कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन सी हैं वह तीन धमाकेदार चीजें जो जेकब फाटू WWE SmackDown में कर सकते हैं।
#3 डेमियन प्रीस्ट और एलए नाइट की WWE SmackDown में हालत खराब कर सकते हैं जेकब फाटू
जेकब फाटू और डेमियन प्रीस्ट पिछले हफ्ते हुए SmackDown एपिसोड में एक प्रोमो सैगमेंट का हिस्सा थे। उसी दौरान प्रीस्ट के लिए चीजें थोड़ी बिगड़ गई थीं, जब रिंग में मौजूद फाटू और टामा टोंगा ने उनकी हालत खराब करने का प्रयास किया था। एलए नाइट ने आकर चीजें संभाली थीं, और मेन इवेंट में टैग टीम मैच के दौरान फाटू और टोंगा पर जीत हासिल की थी। अब द समोअन वेयरवुल्फ इतनी आसानी से इस हार को भूलने वाले नहीं हैं। वह इसका बदला लेने के लिए नाइट और प्रीस्ट पर इस हफ्ते SmackDown में अटैक कर सकते हैं। इसके चलते प्रीस्ट और नाइट की हालत खराब हो सकती है।
#2 SmackDown में टामा टोंगा के साथ मिलकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं जेकब फाटू
SmackDown के पिछले एपिसोड में टामा टोंगा ने WWE टैग टीम चैंपियनशिप को देखा था और अपने अंदाज में इशारा किया था। अब इस हफ्ते जेकब फाटू मौजूदा चैंपियंस DIY को इसके लिए चैलेंज कर सकते हैं। टॉमैसो चैम्पा और जॉनी गार्गानो ने Royal Rumble 2025 में अपना टाइटल रिटेन किया था। अब ऐसे में अगर उन्हें जेकब और टामा चैलेंज करते हैं, तो उससे चैंपियनशिप को लेकर उत्साह बढ़ जाएगा। वहीं चूंकि फाटू और टोंगा पहले भी इस टाइटल को अपने नाम कर चुके हैं, तो इसको फिर से जीतकर वह एक और उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे।
#1 जेकब फाटू WWE Elimination Chamber 2025 में ब्रॉन स्ट्रोमैन को एक मुकाबले का चैलेंज दे सकते हैं
ब्रॉन स्ट्रोमैन और जेकब फाटू के बीच Saturday Night's Main Event में सिंगल्स मैच हुआ था। इसमें DQ के चलते मिली हार के बावजूद ब्रॉन को जेकब ने लहूलुहान कर दिया था। यह दोनों Royal Rumble मैच में भी दिखाई दिए थे, लेकिन उस समय ज्यादा कुछ खास एक्शन नहीं हो पाया था। अब पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन SmackDown में ब्रॉन को Elimination Chamber में एक मैच का चैलेंज कर सकते हैं। इसके चलते दोनों में ब्रॉल देखने को मिल सकता है। यह दोनों को फायदा करेगा और उसके कारण आने वाले हफ्तों में एक्शन और जबरदस्त एंटरटेनमेंट मिलना तय है।