3 जबरदस्त चीज़ें जो John Cena WWE SmackDown के अगले एपिसोड में कर सकते हैं

Ujjaval
WWE दिग्गज जॉन सीना SmackDown में नज़र आएंगे
WWE दिग्गज जॉन सीना SmackDown में नज़र आएंगे

John Cena: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले एपिसोड के लिए फैंस उत्साहित हैं। इस शो के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) को एडवर्टाइज नहीं किया जा रहा है और ऐसे में अब जॉन सीना (John Cena) पर काफी ज्यादा भार आ जाएगा। सीना की द ब्लडलाइन (The Bloodline) के खिलाफ दुश्मनी चल रही है।

SmackDown में इसे जारी रखा जा सकता है। सीना अपनी अपीयरेंस को खास बनाने के लिए शो में कुछ चीज़ें करते हुए नज़र आ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 जबरदस्त चीज़ों के बारे में बात करेंगे, जो जॉन सीना SmackDown के अगले एपिसोड में कर सकते हैं।

3- WWE दिग्गज John Cena द्वारा Solo Sikoa को Crown Jewel में सिंगल्स मैच के लिए चैलेंज मिलें

youtube-cover

जॉन सीना और सोलो सिकोआ के बीच कई बार मैच के संकेत मिल गए हैं। दोनों ही रेसलर्स को आमने-सामने देखना जरूर खास रहेगा। SmackDown के आखिरी एपिसोड में सिकोआ ने सीना पर समोअन स्पाइक लगाया था। बाद में दोनों लड़ते-लड़ते बैकस्टेज चले गए थे। अब जॉन सीना जरूर सिकोआ से बदला लेना चाहेंगे।

वो SmackDown के एपिसोड की शुरुआत करते हुए ब्लडलाइन के विषय पर बात कर सकते हैं। इसी बीच वो Crown Jewel में लड़ने का ऐलान कर सकते हैं और विरोधी के रूप में सोलो सिकोआ को चुनौती दे सकते हैं। इसके बाद सिकोआ इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए मैच को ऑफिशियल कर सकते हैं। सीना को बड़े इवेंट में लड़ते हुए देखना जरूर खास रहेगा।

2- जिमी उसो और सोलो सिकोआ पर हमला करके बदला लें

youtube-cover

जॉन सीना को ब्लडलाइन से पिछले कुछ हफ्तों में हुए हमले का बदला लेना है। रेंस इस शो में नहीं होंगे और ऐसे में जॉन उनके भाइयों को निशाना बना सकते हैं। वो जिमी उसो और सोलो सिकोआ को लड़ने के लिए बुला सकते हैं। इस बार चीज़ें अलग तरह से प्लान की जा सकती है। ज्यादातर मौकों पर ऐसी स्थिति में ब्लडलाइन का पलड़ा भारी रहा है।

जॉन सीना इस बार पूरी तैयारी के साथ आ सकते हैं। वो एक-एक करके जिमी और सोलो दोनों की हालत खराब कर सकते हैं। यह देखकर फैंस को बहुत खुशी होगी। अपने भाइयों की हालत खराब होते हुए देखकर रोमन रेंस को भी गुस्सा आएगा। इससे ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन और ज्यादा रोचक बन जाएगी।

1- जिमी उसो के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ें

youtube-cover

जॉन सीना ने कुछ हफ्तों पहले WWE में वापसी की थी और इसी बीच जिमी उसो ने आकर उन्हें कंफ्रंट किया था। सीना ने जिमी के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया था। इसके बाद से दोनों के बीच मैच के कयास लगाए जा रहे थे। पिछले हफ्ते का शो धमाकेदार था और इस हफ्ते के एपिसोड को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए जॉन सीना इन-रिंग एक्शन में नज़र आ सकते हैं।

जिमी उसो और जॉन सीना के बीच ब्लू ब्रांड में एक सिंगल्स देखना खास रहेगा। सीना ने वापसी के बाद से कोई सिंगल्स मुकाबला नहीं लड़ा है और अब वो सीधा जिमी के खिलाफ दिख सकते हैं। जॉन सीना इस मुकाबले द्वारा खुद को Crown Jewel 2023 के लिए तैयार कर सकते हैं। इसके अलावा जिमी पर जीत के साथ उनकी सोलो सिकोआ के खिलाफ मैच के लिए कहानी को आगे बढ़ाना आसान हो जाएगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now