3 धमाकेदार चीज़ें जो WWE Payback 2023 में जरूर होनी चाहिए

Ujjaval
WWE Payback 2023 में कुछ बड़ी चीज़ें हो सकती हैं
WWE Payback 2023 में कुछ बड़ी चीज़ें हो सकती हैं

Payback 2023: WWE पेबैक (Payback 2023) इवेंट के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। शो में बड़े स्टार्स उपलब्ध नहीं हैं लेकिन WWE ने अपने मैच कार्ड को तगड़ा बनाया है। इससे फैंस के बीच इवेंट को लेकर हाइप बहुत ज्यादा है।

Payback 2023 इवेंट को अगर WWE को खास बनाना है, तो उन्हें कुछ शॉक्स और सरप्राइज प्लान करने होंगे। इससे यह इवेंट सही मायने में बहुत हद तक यादगार बन सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 धमाकेदार चीज़ों के बारे में बात करेंगे, जो WWE को Payback 2023 में करनी चाहिए।

3- WWE Payback 2023 में चौंकाने वाला टाइटल चेंज होना चाहिए

Payback 2023 में कई सारे बड़े मैच देखने को मिलने वाले हैं। वर्ल्ड हैवीवेट, यूनाइटेड स्टेट्स, अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम और विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप यहां दांव पर लगी है। चार टाइटल मुकाबले हो रहे हैं और ऐसे में कंपनी को एक मैच में नया चैंपियन क्राउन जरूर करना चाहिए।

इससे इवेंट काफी धमाकेदार बन पाएगा और टाइटल चेंज के कारण शो को लंबे समय तक याद रखा जाएगा। अगर WWE अनोखे तरीके से किसी सुपरस्टार की चैंपियनशिप हार बुक करता है, तो इससे फैंस का उत्साह दोगुना हो जाएगा। WWE को Payback 2023 को लेकर यह बड़ा फैसला जरूर लेना चाहिए।

2- स्टील सिटी स्ट्रीट फाइट मैच में ढेरों हथियारों का इस्तेमाल होना चाहिए

केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन की टैग टीम चैंपियनशिप जजमेंट डे के फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ दांव पर लगी होगी। उनके बीच स्टील सिटी स्ट्रीट फाइट मैच देखने को मिलने वाला है। दोनों ही टीमों को मिलकर अगर इवेंट को यादगार बनाना है, तो उन्हें इस मैच में अपने शरीर को जोखिम में डालना होगा।

दोनों ही टीमों के सदस्य मैच में हथियारों का इस्तेमाल करके स्ट्रीट फाइट स्टीप्यूलेशन (शर्त) का बेहतरीन तरह से प्रदर्शन कर सकते हैं। WWE को इन सुपरस्टार्स को छूट देनी चाहिए और इसके बाद यह स्टार्स कई बेहतरीन स्पॉट्स द्वारा मैच को धमाकेदार बना पाएंगे। अगर यह मैच कुछ अलग करके दिखाता है, तो फिर Payback भी यादगार बन पाएगा। बड़े स्टार्स की गैरमौजूदगी में WWE को मैचों की क्वालिटी में सुधार करते हुए ही इवेंट को खास बनाना पड़ेगा।

1- डेमियन प्रीस्ट द्वारा Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन

Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट द्वारा अमूमन चीज़ें बहुत ज्यादा रोचक बन जाती है। डेमियन प्रीस्ट के पास काफी समय से ब्रीफकेस है और अब इसे कैश-इन करने का सही समय है। वो अपने कॉन्ट्रैक्ट को Payback 2023 में होने वाले सैथ रॉलिंस vs शिंस्के नाकामुरा मैच में कैश-इन कर सकते हैं। इस मुकाबले में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल दांव पर होगा।

डेमियन प्रीस्ट मैच के दौरान या बाद में आकर चैंपियन पर हमला कर सकते हैं। वो इसके बाद अपने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं। WWE को यह धमाकेदार एंगल प्लान करना चाहिए क्योंकि काफी समय से किसी स्टार ने डॉमिनेंट अंदाज में अपना ब्रीफकेस कैश-इन नहीं किया है। प्रीस्ट वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन की हालत खराब करके टाइटल पर कब्जा जमा सकते हैं। उनके चैंपियन बनने से जजमेंट डे की कहानी में भी फैंस की रुचि दोगुनी हो जाएगी।

Quick Links