3 धमाकेदार चीज़ें जो The Rock WWE Royal Rumble 2024 में कर सकते हैं

Ujjaval
WWE दिग्गज द रॉक Royal Rumble में आ सकते हैं
WWE दिग्गज द रॉक Royal Rumble में आ सकते हैं

Royal Rumble 2024: WWE दिग्गज द रॉक (The rock) पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने रॉ (Raw) के Day 1 स्पेशल एपिसोड में वापसी की और जिंदर महल (Jinder Mahal) की हालत खराब की। उन्होंने बाद में रोमन रेंस (Roman Reigns) को कॉलआउट करते हुए ड्रीम मैच के संकेत दिए और WWE में अपनी फ्यूचर अपीयरेंस टीज़ की।

कई रिपोर्ट्स में कायस लगाए जा रहे हैं कि द रॉक Royal Rumble इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं। कुछ ऐसी चीज़ें हैं, जो रॉक यहां कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 चीज़ों के बारे में बात करेंगे, जो द रॉक WWE Royal Rumble 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट में आकर करते हुए नज़र आ सकते हैं।

3- Royal Rumble मैच में WWE दिग्गज The Rock जीत दर्ज करें

youtube-cover

WWE दिग्गज द रॉक ने रोमन के खिलाफ लड़ने का मन बना लिया है। जिस तरह से रोमन ने SmackDown के New Year's Revolution स्पेशल एपिसोड में रॉक को लेकर किए गए सवाल को नज़रअंदाज किया था, इससे साफ है कि वो रॉक का सामना नहीं करना चाहते हैं। रॉक को अगर रोमन के खिलाफ आना है, तो रंबल मैच इसके लिए सबसे अच्छा विकल्प रहेगा।

हाल ही में एक रिपोर्ट द्वारा बताया गया था कि पिछले कुछ सालों मे कई बार रॉक के Royal Rumble मैच जीतने को लेकर बैकस्टेज बातचीत हुई है। अब रॉक ने रोमन के खिलाफ मैच टीज़ कर दिया है, तो फिर रॉक को इस बड़े मैच में जीत के लिए बुक किया जा सकता है। रॉक मुकाबले में हिस्सा लेकर बड़ी जीत दर्ज कर सकते हैं और फिर सीधा रोमन को चुनौती दे सकते हैं।

2- WWE दिग्गज Roman Reigns की जीत के बाद The Rock उन्हें कंफ्रंट करें

रोमन रेंस का Royal Rumble 2024 में फैटल 4 वे मैच होने वाला है। रैंडी ऑर्टन, एलए नाइट और एजे स्टाइल्स उनके सामने होंगे। यह मैच जबरदस्त रह सकता है। ज्यादातर लोगों का मानना है कि रोमन रेंस इस बड़े मुकाबले में अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लेंगे। ऐसा होता है, तो फिर द रॉक का रिटर्न हो सकता है।

कंपनी द्वारा मेन इवेंट में यह टाइटल मैच बुक किया जा सकता है। रोमन जीत के बाद सेलिब्रेट कर सकते हैं और इसी बीच अचानक द रॉक का थीम सॉन्ग बजता है, तो फिर फैंस समेत ट्राइबल चीफ का रिएक्शन देखने लायक रहेगा। रॉक रिंग में आकर रोमन रेंस को कंफ्रंट कर सकते हैं और इसी के साथ शो का अंत हो सकता है। इससे दोनों के बीच मैच की नींव रखी जा सकेगी।

1- WWE दिग्गज The Rock आकर Roman Reigns की हार का कारण बने

द रॉक के रोमन रेंस के खिलाफ मैच के संकेत मिलने के बाद कोडी रोड्स के लिए अपनी कहानी खत्म करने कि राह मुश्किल हो गई है। फैंस रॉक और रोमन को WrestleMania में लड़ते हुए देखना चाहते हैं। अगर ऐसा होता है, तो फिर रोड्स बड़े इवेंट में अपनी कहानी खत्म नहीं कर पाएंगे।

रोमन रेंस vs रॉक ऐसा मैच है, जो बिना टाइटल के होगा, तो भी फैंस को दिक्कत नहीं होगी। इस मैच में रॉक वापसी करके रोमन की हार का कारण बन सकते हैं और रैंडी ऑर्टन टाइटल जीत सकते हैं। इसके बाद रोमन की दिग्गज स्टार के साथ दुश्मनी शुरू होगी, वहीं कोडी का सामना WrestleMania मे रैंडी से चैंपियनशिप के लिए हो पाएगा। रोड्स और रैंडी के बीच बड़ा इतिहास है और ऐसे में रैंडी को रोमन से टाइटल छीनने के लिए बुक करना ज्यादा बेहतर फैसला रहेगा। रॉक को इसी के चलते Royal Rumble 2024 में नज़र आना चाहिए।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now