Twists Can Happen Rivalry Between John Cena-Cody Rhodes: WWE Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना (John Cena) ने मेंस चैंबर मैच जीता। उन्होंने WrestleMania 41 में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच हासिल किया। यहां तक तो ठीक था लेकिन अचानक कोडी के ऊपर सीना ने हील टर्न ले लिया। इसके बाद इनकी राइवलरी अब जोरदार हो गई है। WrestleMania 41 का आयोजन 19 और 20 अप्रैल को होने वाला है। इससे पहले कुछ चौंकाने वाली चीजें देखने को मिल सकती हैं। इस आर्टिकल में हम तीन बड़े ट्विस्ट के बारे में बात करेंगे जो WWE में सीना और रोड्स की राइवलरी में आ सकते हैं।
#3 WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स की मदद के लिए कोई आगे आ सकता है
जॉन सीना के ऊपर द रॉक का हाथ है। Elimination Chamber 2025 में रॉक के इशारे पर ही सीना ने कोडी रोड्स को लो-ब्लो लगाते हुए हील टर्न लिया था। सीना ने अपनी आत्मा द ग्रेट वन को बेच दी है। देखा जाए तो कोडी अभी कमजोर नज़र आ रहे हैं। इन दोनों दिग्गजों से निपटना उनके लिए काफी मुश्किल होगा।
कोडी और सीना की रावलरी में आगे जाकर एक नया मोड़ आ सकता है। हो सकता है कि कोई उनका साथ देने के लिए अचानक आ जाए। किसी को भी इस चीज के लिए बुक किया जा सकता है, जिसे देखकर फैंस हैरानी में पड़ सकते हैं। कोई भी संभावना बन सकती है।
#2 WWE WrestleMania 41 में होने वाले मैच में शर्त जोड़ सकते हैं द रॉक
WWE WrestleMania 41 में कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच टाइटल मैच काफी जबरदस्त होने वाला है। अभी इसमें और तड़का लगाया जा सकता है। फैंस को बड़े सरप्राइज मिल सकते हैं। द रॉक के ऊपर सभी की नज़रें रहेंगी। वो कुछ ना कुछ बवाल जरूर करेंगे।
हो सकता है कि आगामी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में द रॉक खुद ही कोई नई शर्त जोड़ सकते हैं। ये एक नया ट्विस्ट द ग्रेट वन इनकी राइवलरी में लाकर फैंस का उत्साह दोगुना कर सकते हैं।
#1 क्या WWE रिंग में द रॉक के ऊपर अटैक करेंगे जॉन सीना?
जॉन सीना ने 21 साल बाद हील टर्न लिया है, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। सीना ने Raw के लेटेस्ट एपिसोड में फैंस की भी जमकर बेइज्जती की। उनका विलेन कैरेक्टर बहुत ही जबरदस्त लग रहा है।
सीना को और भी खतरनाक बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया जा सकता है। हो सकता है कि द रॉक के ऊपर ही सीना हमला कर दें। ऐसा हुआ तो फिर एक नया मोड़ कहानी में आ जाएगा। जॉन ऐसा कर सभी को चौंका सकते हैं।