3 बड़े मैच जिनके अंत ने सभी WWE फैंस को एकदम हैरान कर दिया था

WWE में कई बार मैच बेहद अजीब तरीके से खत्म हुए हैं (Photos: WWE.com)
WWE में कई बार मैच बेहद अजीब तरीके से खत्म हुए हैं (Photos: WWE.com)

WWE match ending that shocked fans: WWE में अक्सर मैच पिनफॉल, सबमिशन या काउंटाउट से खत्म होता है। ऐसा हर बार हो, यह जरूरी नहीं है। ऐसा भी संभव है कि WWE रेफरी किसी मैच को डिस्क्वालिफिकेशन से खत्म कर दें जिसमें DQ किया ही नहीं जा सकता है।

Ad

वहीं यह भी संभव है कि कोई ऐसा मैच भी हो, जहां सबसे ताकतवर, सबसे कमजोर लगे। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही तीन बड़े मैच के बारे में बताने वाले हैं, जिनके अंत ने सभी WWE फैंस को एकदम हैरान कर दिया था।

#3 WWE Hell in a Cell 2019 में Seth Rollins का Hell in a Cell मैच में DQ से खत्म कर दिया गया था

Ad

सैथ रॉलिंस और द फीन्ड Hell in a Cell 2019 में एक मैच का हिस्सा थे। यह मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हो रहा था, जहां रॉलिंस अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड कर रहे थे। एक तरफ जहां किसी स्टोरी को खत्म करने के लिए Hell in a Cell का इस्तेमाल किया जाता है, तो वहीं इस स्टोरी का पहला मैच ही Hell in a Cell में हो रहा था।

इस मैच के दौरान रॉलिंस ने द फीन्ड पर 11 स्टॉम्प हिट किए थे। इसके बाद चेयर का भी इस्तेमाल किया लेकिन फीन्ड हार नहीं मान रहे थे। इसके बाद जब रॉलिंस ने स्लेजहैमर का इस्तेमाल किया, तो रेफरी ने DQ से मैच का अंत कर दिया। यह बात फैंस को हैरान कर गई थी क्योंकि इस मैच में ऐसा नहीं किया जाता है।

#2 WWE Backlash 2017 में AJ Styles अनाउंसर्स डेस्क में फंस जाने के चलते Kevin Owens के खिलाफ हार गए थे

Ad

एजे स्टाइल्स जब Backlash 2017 में केविन ओवेंस से उनकी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतने का प्रयास कर रहे थे, तो अनाउंसर्स डेस्क ने उनके सपने पर पानी फेर दिया था। स्टाइल्स ने इस मैच के दौरान केविन ओवेंस पर अपने मूव्स को हिट करने में कोई कमी नहीं रखी।

उन्होंने चैंपियन पर बैरिकेड से फिनॉमिनल फोरआर्म हिट किया। जब स्टाइल्स ने कमेंट्री डेस्क पर केविन को स्टाइल्स क्लैश हिट करने का प्रयास किया तब ओवेंस ने काउंटर किया, जिसके चलते पूर्व WWE चैंपियन का पैर अनाउंस डेस्क में फंस गया। इसके चलते स्टाइल्स रिंग में नहीं आ पाए और काउंटआउट से मैच का अंत कर दिया गया। ओवेंस अपना मैच जीत गए थे और टाइटल रिटेन रखा।

#1 WWE के दिग्गज Brock Lesnar को Goldberg ने 86 सेकेंड में Survivor Series 2016 में चित कर दिया था

youtube-cover
Ad

2004 में हुए WrestleMania XX में गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को हरा दिया था। यह दोनों के बीच में इकलौता मैच था। इसके बाद दोनों ही WWE से दूर हो गए थे। 2012 में जहां ब्रॉक वापस आ गए, तो वहीं 2016 में मजाक में शुरू किए गए टीज के बाद 17 अक्टूबर 2016 को हुए Raw में गोल्डबर्ग भी 2004 के बाद WWE में वापस आ गए।

24 अक्टूबर को Raw में Survivor Series 2016 के लिए इन दोनों के बीच में मैच बुक किया गया। गोल्डबर्ग को इस मैच के दौरान ब्रॉक सिर्फ एक बार रिंग के किनारे लेकर गए लेकिन उन्होंने लैसनर को ऐसा झटका दिया कि द बीस्ट मैट पर जा पहुंचे। लैसनर जब खड़े हुए तो गोल्डबर्ग ने उनपर दो स्पीयर और एक जैकहैमर हिट करके मात्र 86 सेकेंड में मैच जीत लिया था। इसको देखकर फैंस हैरान रह गए थे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications