रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय WWE के सबसे प्रसिद्ध सुपरस्टार्स में से एक है। उन्होंने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त काम करते हुए अपना कद बढ़ाया है और ढेरों फैंस बनाए हैं। इस समय रोमन रेंस हील के रूप में काम कर रहे हैं और उनके पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप मौजूद है। रोमन रेंस का करियर आसान नहीं रहा है।Even the Rock knew the Royal Rumble 2015 had the wrong winner pic.twitter.com/IO38ySqZnL— Watchalong Wrestling (@WatchalongTommy) July 12, 2019ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिनकी उम्र में बड़ी महिला से शादी हुई और 2 जिनकी पत्नी की उम्र उनसे काफी कम हैअभी हर कोई रोमन रेंस के काम की तारीफ करता है लेकिन बतौर बेबीफेस सुपरस्टार रोमन रेंस को काफी हेट का सामना करना पड़ता था। साथ ही उस समय WWE ने रोमन रेंस को लेकर कई निर्णय लिए तो जो काफी खराब साबित हुए। इसलिए इस आर्टिकल में हम रोमन रेंस के करियर में 3 सबसे खराब निर्णय के बारे में बात करेंगे।3- WWE का रोमन रेंस को किंग कॉर्बिन के साथ स्टोरीलाइन में डालनाAre you ready for the next chapter in the iconic story of King Corbin vs Roman Reigns at the Royal Rumble? #Smackdown pic.twitter.com/12j0o0U66O— Bonafide Heat (@BonafideHeat) January 9, 2021किंग कॉर्बिन और रोमन रेंस की दुश्मनी कोई नहीं देखना चाहता था। दरअसल, 2019 और 2020 की शुरुआत में रोमन रेंस का सामना किंग कॉर्बिन से देखने को मिला था। दोनों ने पहले ही कई मैच लड़ लिए थे और इसके चलते उनके मुकाबले के लिए कोई उत्साहित नहीं था। इसके साथ ही किंग कोर्बिन और रोमन रेंस की दुश्मनी WWE ने काफी लंबे समय तक खींच ली। असल में ये एक बड़ी गलती रही।ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ द रॉक कभी मैच नहीं हारे और 2 जिनके खिलाफ कभी नहीं जीतेदोनों की दुश्मनी को लेकर पहले ही फैंस खुश नहीं थे और उनकी स्टोरीलाइन भी खास नहीं रही थी। इसके चलते मैचों में फैंस को रूचि नहीं रही थी और रोमन रेंस को भी काफी नुकसान हुआ था। उनकी महीनों तक चली स्टोरीलाइन में कई बार रोमन रेंस की जीत हुई वहीं कुछ मौकों पर उनकी हार भी हुई। देखा जाए तो किंग कॉर्बिन के साथ रोमन रेंस के मैच किसी को पसंद नहीं आ रहे थे। WWE ने यहां रोमन रेंस को लेकर बड़ी गलती की थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।