रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय WWE के सबसे प्रसिद्ध सुपरस्टार्स में से एक है। उन्होंने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त काम करते हुए अपना कद बढ़ाया है और ढेरों फैंस बनाए हैं। इस समय रोमन रेंस हील के रूप में काम कर रहे हैं और उनके पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप मौजूद है। रोमन रेंस का करियर आसान नहीं रहा है।
ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिनकी उम्र में बड़ी महिला से शादी हुई और 2 जिनकी पत्नी की उम्र उनसे काफी कम है
अभी हर कोई रोमन रेंस के काम की तारीफ करता है लेकिन बतौर बेबीफेस सुपरस्टार रोमन रेंस को काफी हेट का सामना करना पड़ता था। साथ ही उस समय WWE ने रोमन रेंस को लेकर कई निर्णय लिए तो जो काफी खराब साबित हुए। इसलिए इस आर्टिकल में हम रोमन रेंस के करियर में 3 सबसे खराब निर्णय के बारे में बात करेंगे।
3- WWE का रोमन रेंस को किंग कॉर्बिन के साथ स्टोरीलाइन में डालना
किंग कॉर्बिन और रोमन रेंस की दुश्मनी कोई नहीं देखना चाहता था। दरअसल, 2019 और 2020 की शुरुआत में रोमन रेंस का सामना किंग कॉर्बिन से देखने को मिला था। दोनों ने पहले ही कई मैच लड़ लिए थे और इसके चलते उनके मुकाबले के लिए कोई उत्साहित नहीं था। इसके साथ ही किंग कोर्बिन और रोमन रेंस की दुश्मनी WWE ने काफी लंबे समय तक खींच ली। असल में ये एक बड़ी गलती रही।
ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ द रॉक कभी मैच नहीं हारे और 2 जिनके खिलाफ कभी नहीं जीते
दोनों की दुश्मनी को लेकर पहले ही फैंस खुश नहीं थे और उनकी स्टोरीलाइन भी खास नहीं रही थी। इसके चलते मैचों में फैंस को रूचि नहीं रही थी और रोमन रेंस को भी काफी नुकसान हुआ था। उनकी महीनों तक चली स्टोरीलाइन में कई बार रोमन रेंस की जीत हुई वहीं कुछ मौकों पर उनकी हार भी हुई। देखा जाए तो किंग कॉर्बिन के साथ रोमन रेंस के मैच किसी को पसंद नहीं आ रहे थे। WWE ने यहां रोमन रेंस को लेकर बड़ी गलती की थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
2- Royal Rumble 2015 में जीत मिलना
रोमन रेंस ने Royal Rumble 2015 में एक बड़ी जीत दर्ज की थी। ये उनके सिंगल्स करियर की कुछ शुरुआती जीत में से एक थी। इसके बावजूद WWE ने यहां काफी बड़ी गलती की। उस समय रोमन रेंस को उतना अनुभव नहीं था और इसके बावजूद उन्हें काफी ज्यादा पुश किया जा रहा था। फैंस इस चीज़ से निराश थे।
इसके साथ ही हर कोई डेनियल ब्रायन को जीतते हुए देखना चाहते थे। इसके बावजूद रोमन रेंस ने मैच जीत लिया था और कई फैंस निराश हो गए थे। साथ ही उनकी काफी बू का सामना भी करना पड़ा था। द रॉक ने वहां आकर रोमन रेंस का हाथ भी ऊपर किया था और उन्हें बू से बचाने की कोशिश की थी। इसके बावजूद भी रोमन रेंस को लेकर फैंस का खराब रिएक्शन कम नहीं हुआ था। देखा जाए तो WWE ने यहां गलत निर्णय ले लिया था।
1- जॉन सीना के साथ WrestleMania में मैच न होना
जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच 2017 के No Mercy पीपीवी में मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले में रोमन रेंस को जीत मिली थी और ये मुकाबला उनके लिए यादगार रहा था। इसके बावजूद जॉन सीना और रोमन रेंस जैसे दिग्गजों को WrestleMania जैसे बड़े पीपीवी में आमने-सामने आना चाहिए था।
जॉन सीना सालों तक WWE के पोस्टर बॉय रहे थे लेकिन इसके बाद रोमन रेंस को उनकी जगह दी गई थी। ऐसे में उनके बीच ड्रीम मुकाबले WrestleMania में बुक न करना एक निराशाजनक चीज़ रही थी। दोनों का मैच एक ऐसे पीपीवी में हुआ जिसे WWE ने अब पूरी तरह से हटा दिया है। WWE ने जरूर ही एक बड़ी गलती की थी।
ये भी पढ़ें:- 4 फेमस AEW सुपरस्टार्स जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद WWE में कदम रखना चाहिए