द रॉक (The Rock) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने एटीट्यूड एरा में अपने प्रदर्शन से ढेरों फैंस बनाए और जबरदस्त सफलता हासिल की। इस सुपरस्टार ने कई सारे मेन इवेंट्स किये हैं और ढेरों चैंपियनशिप पर भी कब्जा किया है। द रॉक ने WWE में कई सुपरस्टार्स का सामना किया है। साथ ही काफी रेसलर को पराजित भी किया है।Happy birthday 🎉🎈Hollywood ActorWWE superstarThe Rock@TheRock Dewayne Johnson49th years pic.twitter.com/G9xmUVqxXn— Md Munna (@MdMunna93566636) May 2, 2021ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना की वापसी के बाद उनसे मैच लड़कर काफी ज्यादा फायदा होगाइसके बावजूद कुछ ऐसे सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ द रॉक कभी मैच नहीं हारे हैं। साथ ही उन सुपरस्टार पर रॉक का पलड़ा भारी रहा है। इसके बावजूद कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स है जिनके खिलाफ द रॉक को कभी जीत नहीं मिली है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनके खिलाफ द रॉक कभी मैच नहीं हारे हैं और दो जिनके खिलाफ उन्हें कभी जीत नहीं मिली है।3- कभी मैच नहीं हारे: WWE दिग्गज ऐजRound of 32 - Match 3The Rock vs Edge @TheRock @EdgeRatedR #wwe #wwf #raw #smackdown pic.twitter.com/8jI9qRIWWs— RetroWwfUfc (@RetroWwfUfc) May 2, 2020ऐज और द रॉक दोनों ने ही WWE में काफी चैंपियनशिप जीती हैं और जबरदस्त सफलता हासिल की है। इसके साथ ही वो कई मौकों पर रिंग में आमने-सामने और साथ दिखाई दे चुके हैं। इसके बावजूद उन्होंने ज्यादातर टैग टीम मैच ही लड़े हैं। खैर, दोनों दिग्गजों के बीच सालों पहले एक सिंगल्स मैच का आयोजन भी किया गया था।ये भी पढ़ें:- 4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने ब्रॉक लैसनर को चीटिंग किये बिना बुरी तरह हराया थाद रॉक और ऐज के बीच जून 1999 में Raw के एक एपिसोड में सिंगल्स मैच देखने को मिला था। उस समय ऐज के सिंगल्स पुश की शुरुआत नहीं हुई थी जबकि द रॉक कंपनी स्टार थे। इसके चलते सभी को उम्मीद थी कि द रॉक मैच जीतेंगे। कुछ ऐसा ही देखने को मिला था जहां द रॉक विजेता के रूप में सामने आए थे। दोनों के बीच इस सिंगल्स मैच के बाद कुछ टैग टीम मैच देखने को मिले थे लेकिन सिंगल्स मैच में हमेशा ही द रॉक का भारी रहा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।